23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाजेकलां थाने से बाइक चोरी का आरोपित फरार

हथकड़ी पहनाने के दरम्यान भाग निकला रवि राय पटना सिटी : खाजेकलां थाने में पुलिस को चकमा देकर बुधवार को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया बंदी फरार हो गया. पुलिस फरार बंदी की तलाश में छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि चोरी की बाइक के साथ खाजेकलां थाना क्षेत्र […]

हथकड़ी पहनाने के दरम्यान भाग निकला रवि राय
पटना सिटी : खाजेकलां थाने में पुलिस को चकमा देकर बुधवार को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया बंदी फरार हो गया. पुलिस फरार बंदी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि चोरी की बाइक के साथ खाजेकलां थाना क्षेत्र के ही नून के चौराहा सूई की मसजिद स्थित मुहल्ले में रहनेवाले रवि राय नामक युवक को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार युवक के पास से चोरी की बाइक बरामद हुई थी. बुधवार को पकड़े गये रवि को हाजत से निकाल कर न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रहे थे, इसके लिए हाथ में हथकड़ी पहनाने के दरम्यान ही वह पुलिसकर्मियों को झटका देकर फरार हो गया. हालांकि, आरोपित को पुलिस टीम ने खदेड़ा भी, लेकिन भीड़भाड़ का लाभ उठा वह फरार हो गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार रवि की तलाश में छापेमारी की जा रही है. बताते चलें कि इससे पहले भी सुल्तानगंज थाना का एक बंदी उपकारा, पटना सिटी ले जाने के दरम्यान जेल गेट के बाहर अशोक राजपथ से फरार हो गया था. मालसलामी थाना से भी चकमा देकर एक बंदी बीते वर्ष फरार हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें