22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 हजार की आबादी त्रस्त

एक दर्जन मोहल्ले में िपछले 48 घंटे से पानी के लिए लोग परेशान पटना सिटी : वार्ड संख्या 54 में स्थित अलका कॉलोनी जलापूर्ति पंप के मोटर जल जाने की वजह से एक दर्जन मोहल्ले में 48 घंटे से पानी के लिए हाहाकार मचा है. पानी संकट ने करीब बीस हजार की आबादी को बाधित […]

एक दर्जन मोहल्ले में िपछले 48 घंटे से पानी के लिए लोग परेशान
पटना सिटी : वार्ड संख्या 54 में स्थित अलका कॉलोनी जलापूर्ति पंप के मोटर जल जाने की वजह से एक दर्जन मोहल्ले में 48 घंटे से पानी के लिए हाहाकार मचा है. पानी संकट ने करीब बीस हजार की आबादी को बाधित किया है.
स्थिति यह है कि जल पर्षद की ओर से जले मोटर को बदलने का काम शनिवार को किया गया. लेकिन, मोटर लगने के साथ ही जल गया. इधर संकट झेल रहे लोगों का आक्रोश जल पर्षद के खिलाफ भी बढ़ रहा है.
कौन-कौन मुहल्ले परेशान : जलापूर्ति पंप की गड़बड़ी के कारण उक्त पंप से अलका कॉलोनी, बिस्कोमान कॉलोनी, आदिवासी कॉलोनी, अजीमाबाद कॉलोनी, वाचस्पति कॉलोनी, विकास कॉलोनी, बजरंगपुरी व कुम्हरार समेत अन्य एक दर्जन मोहल्ले शामिल है, जहां पीने का पानी नहीं मिलने से लोग परेशान है. संकट झेल रहे लोग पानी की जुगाड़ में इधर-उधर भटकते है.
नागरिक विकास समिति के महासचिव अखिलेश श्रीवास्तव का कहना है कि माह में तीन से चार बार बोरिंग पंप खराबी के कारण बंद रहती है. जल पर्षद से शिकायत के बाद भी कार्य नहीं होता है. वहीं, संकट झेल रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर पंप दुरुस्त नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन करेंगे.
क्या कहना है अभियंता का
रविवार को पंप के मरम्मत का काम शुरू कराया गया है. पंप सुचारु ढंग से चालू होगा.
विनोद कु तिवारी, सहायक अभियंता, जल पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें