Advertisement
सामाजिक न्याय विकास का मूल मंत्र
आद्री व एलएसइ का सेमिनार. बिहार के संतुलित आर्थिक विकास पर वक्ताओं ने रखी राय पटना : राज्यपाल राम नाथ कोविंद ने शनिवार को दो दिवसीय बिहार ग्रोथ काॅन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए कहा कि बिहार काफी तेजी से विकास कर रहे राज्यों में शुमार है. इसके बाद भी संतुलित आर्थिक विकास की दिशा में […]
आद्री व एलएसइ का सेमिनार. बिहार के संतुलित आर्थिक विकास पर वक्ताओं ने रखी राय
पटना : राज्यपाल राम नाथ कोविंद ने शनिवार को दो दिवसीय बिहार ग्रोथ काॅन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए कहा कि बिहार काफी तेजी से विकास कर रहे राज्यों में शुमार है. इसके बाद भी संतुलित आर्थिक विकास की दिशा में काफी कुछ करना बाकी है. समावेशी, सतत और न्यायपरक आर्थिक विकास समाज और देश की मजबूती और समृद्धि के लिए बेहद जरूरी है. स्थानीय मौर्य होटल के सभागार में आद्री और एलएसइ की ओर से आयोजित बिहार ग्रोथ काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की अवधारणा भारत जैसे विकासशील देशों के सर्वांगीण विकास का मूल मंत्र है.
राज्यपाल कोविंद ने कहा कि विकास को हमेशा समावेशी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने देश में बिहार और इस जैसे अन्य राज्यों में अभी भी सामाजिक एवं आर्थिक असमानता बनी हुई है. अवसरों की उपलब्धता में भी एकरूपता नहीं है. विकास की कोई भी पहल सर्वसमावेशी ही होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गरीबी, निरक्षरता, बीमारी तथा औद्योगिक और तकनीकी पिछड़ापन से मुक्ति के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को तेजी से काम करना होगा. राज्यपाल ने कहा कि बिहार की 34 प्रतिशत आबादी गरीब है.
सामाजिक न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर जब हम समावेशी विकास के पथ पर बढ़ेंगे, तभी समाज के वंचित तबके को भी विकास का समान अवसर और आर्थिक वितरण की समानता उपलब्ध करा पायेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आइजीसी के निदेशक अंजन मुखर्जी ने कहा कि औद्योगिक प्रोत्साहन नीति’ को और अधिक उपयोगी और उदार बनाये जाने की जरूरत है. संस्था के सहसंयोजक डाॅ शैवाल गुप्ता ने स्वागत भाषण किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन निदेशक डाॅ पीपी घोष ने किया.
उधर बिहार ग्रोथ काॅन्फ्रेंस में आइआइएम बेंगलुरु की शबाना मित्रा ने मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना पर हुए अध्ययन पर कहा कि साइकिल विहीन की अपेक्षा साइकिल पाने वाली लड़कियों में 10 वीं तक शिक्षा पाने की संभावना 27 प्रतिशत अधिक बढ़ जाती है. साइकिल सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम है. वहीं दोपहर बाद के सत्र में जीविका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी. बालामुरुगन की अध्यक्षता में विश्व बैंक के विजयेंद्र राव द्वारा विशेष व्याख्यान दिया गया. दूसरे सत्र की थीम ‘विकास का राजनीतिक अर्थशास्त्र’ थी. अध्यक्षता पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने की.
उच्च शिक्षा में सुधारों का हो रहा प्रयास : शिक्षा मंत्री
पटना. शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक समानता के बल पर ही हम सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. मानव संसाधन के विकास के क्रम में राज्य में उच्च शिक्षा में सुधार के प्रयासों पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक का उपयोग हो इसका प्रयास हो रहा है. बिहार जैसे राज्य के लिए शिक्षा व स्वास्थ्यबड़ा सेक्टर है. श्री चौधरी ने कहा कि हाल के दिनों में परीक्षा बोर्ड चर्चा में रहा है लेकिन सबकुछ ठीक हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी कामपारदर्शिता के साथ होगा. लड़कियों के प्राथमिक स्कूल के नामांकन में बिहार ने देश में सबसे तेज विकास दर दर्ज की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement