Advertisement
एक कैंपस में चल रहे स्कूल होंगे मर्ज
पटना : राजधानी के वैसे स्कूल अब बंद होंगे, जिन स्कूलों के पास अपना भवन नहीं है. वे अपने मूल स्थान से दूर दूसरे अंचलों में संचालित किये जा रहे हैं. या फिर कहीं मंदिर-मसजिद में चलाये जा रहे हैं. अब इन स्कूलों को नजदीक के स्कूलों में मर्ज किया जायेगा. सर्व शिक्षा अभियान की […]
पटना : राजधानी के वैसे स्कूल अब बंद होंगे, जिन स्कूलों के पास अपना भवन नहीं है. वे अपने मूल स्थान से दूर दूसरे अंचलों में संचालित किये जा रहे हैं. या फिर कहीं मंदिर-मसजिद में चलाये जा रहे हैं. अब इन स्कूलों को नजदीक के स्कूलों में मर्ज किया जायेगा. सर्व शिक्षा अभियान की ओर से ऐसे स्कूलों को चिह्नित कर रिपोर्ट तैयार की गयी है. 18 को जिलाधिकारी की बैठक में रिपोर्ट पर फैसला होगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी की मानें, तो इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या नाम मात्र की रह गयी है. इस कारण इन स्कूलों को समाप्त करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए बीइओ से ऐसे स्कूलों की सूची तैयार की गयी है, जहां इनके संचालन से किसी तरह का फायदा बच्चों को नहीं मिल रहा है. पटना शहरी क्षेत्र में प्राथमिक स्कूलों की संख्या 390 हैं. इनमें 208 स्कूल भवनहीन हैं और मंदिर मसजिद व अन्य विद्यालयों में संचालित हैं. वहीं, मात्र 182 स्कूल ऐसे हैं, जिनका अपना भवन है. इससे एक स्कूल में पांच-पांच स्कूल चल रहे हैं.
ऐसा करने से स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी. इन स्कूलों मेें कार्यरत शिक्षकों को वैसे स्कूलों में पद स्थापित किया जा सकेगा, जहां पहले से शिक्षकों की कमी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement