Advertisement
VVIP गाड़ियों के काफिले में दिखेगा जैमर वाहन
दो वाहनों की खरीद के िलए जारी हुए 2.50 करोड़ पटना : राज्य में वीवीआइपी की सुरक्षा घेरा अब ज्यादा मजबूत होगी. उन्नत तकनीक की मदद से इनकी सुरक्षा को ज्यादा चाक-चौबंद बनायी जायेगी. अब राज्य में इनके कारकेड या काफिले के साथ एक जैमर वाहन भी चलेंगे. इस विशेष जैमर वाहन को व्हेकिल माउंटेड […]
दो वाहनों की खरीद के िलए जारी हुए 2.50 करोड़
पटना : राज्य में वीवीआइपी की सुरक्षा घेरा अब ज्यादा मजबूत होगी. उन्नत तकनीक की मदद से इनकी सुरक्षा को ज्यादा चाक-चौबंद बनायी जायेगी. अब राज्य में इनके कारकेड या काफिले के साथ एक जैमर वाहन भी चलेंगे. इस विशेष जैमर वाहन को व्हेकिल माउंटेड जैमर कहते हैं.
तकनीक के आधार पर विशिष्ट लोगों के काफिले को रास्ते में यह सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है. बिहार में यह पहला मौका है, जब यहां के वीवीआइपी की सुरक्षा प्रणाली में इस तरह के आधुनिक वाहन को शामिल किया जा रहा है. फिलहाल इस तरह के दो वाहनों की खरीद की जायेगी. इसकी अनुमति गृह विभाग ने प्रदान करने के साथ ही 2.50 करोड़ रुपये भी जारी कर दिया है. अब पुलिस महकमा दो वीएमजे की खरीद के लिए जल्द ही पहल शुरू करने जा रहा है. करीब दो महीने में दोनों वाहनों के राज्य में आ जाने की संभावना है. वीएमजे की मदद से करीब 50 मीटर के रेंज में किसी तरह का मोबाइल नेटवर्क या अन्य कोई रिमोट रेडियेशन से चलने वाले उपकरण काम नहीं कर पाते हैं. जरूरत पड़ने पर इसके रेंज को बढ़ाकर इसके सुरक्षा दायरे को बढ़ाया भी जा सकता है.
इससे वीवीआइपी की सुरक्षा को ज्यादा बढ़ाया जा सकता है. वीएमजे का मकसद मोबाइल नेटवर्क को जाम कर किसी भी तरह के आतंकी या उपद्रवियों के षड्यंत्र को सफल होने नहीं दिया जा सकता है. जिस काफिले में यह वीएमजे होता है, उसके निर्धारित रेंज में किसी तरह का रिमोट बम या रिमोट से कंट्रोल होने वाली अन्य किसी तरह की प्रणाली काम नहीं करती है. नक्सली या उग्रवाद प्रभावित इलाकों में यह वैन अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने में काफी कारगर साबित होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement