19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीपीओ नहीं जनाब, मल्टी यूटिलिटी स्टोर कहिए

जीपीआे के पोस्ट शॉपी में कीजिए गंगा जल से लेकर टी-शर्ट व चायपत्ती तक की खरीदारी सुबोध कुमार नंदन पटना : पटना जीपीओ में खुले पोस्ट शॉपी से गंगोत्री व ऋषिकेश से संग्रहित गंगाजल ही नहीं बल्कि दैनिक प्रयोग में काम आनेवाले अन्य सामान भी यहां से खरीद सकते हैं. यह शॉपी किसी आधुनिक दुकान […]

जीपीआे के पोस्ट शॉपी में कीजिए गंगा जल से लेकर टी-शर्ट व चायपत्ती तक की खरीदारी
सुबोध कुमार नंदन
पटना : पटना जीपीओ में खुले पोस्ट शॉपी से गंगोत्री व ऋषिकेश से संग्रहित गंगाजल ही नहीं बल्कि दैनिक प्रयोग में काम आनेवाले अन्य सामान भी यहां से खरीद सकते हैं. यह शॉपी किसी आधुनिक दुकान से कम नहीं है. यह पूरी तरह वातानुकूलित है.
वैसे अभी यहां प्रतिदिन बीस-तीस लोग केवल गंगा जल खरीदने आ रहे हैं, लेकिन यहां आनेवाले ग्राहक गंगा जल के साथ चाय पत्ती तो कोई गिफ्ट लिफाफा खरीद रहे हैं. भूतनाथ रोड से गंगा जल खरीदने आये धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मैं अपने मित्र के आग्रह पर गंगा जल लेने आया था लेकिन अन्य उपयोगी सामान भी ले रहा हूं. दस जुलाई को पटना जीपीओ पोस्ट शॉपी का उद्घाटन विधि न्याय एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद व संचार एवं रेल मंत्री मनोज सिन्हा ने किया था.
क्या कहते हैं प्रभारी
अभी लोग केवल यहां गंगा जल लेने के लिए आ रहे हैं, लेकिन अन्य सामानों की भी बिक्री हो रही है. जैसे-जैसे लोग यहां आयेंगे बिक्री बढ़ेगी. इसके लिए प्रचार-प्रसार की जरूरत है.
– गौतम कुमार, पोस्ट शॉपी के प्रभारी
क्या-क्या उपलब्ध
गंगा जल काफी मग, लिफाफा, गिफ्ट लिफाफा, लैंप, फाइल, फोल्डर, टी-शर्ट, डाक टिकट, पेंसिल, पेन, पैड, चाय पत्ती, दीवार घड़ी, पुस्तक, बैग आदि.
अधिक मांग
अभी सबसे अधिक मांग गंगोत्री और ऋषिकेश से संग्रहित गंगा जल की है. गंगोत्री का बड़ा पैक समाप्त हो गया है जबकि दो सौ मिली लीटर का गंगा जल का स्टॉक तीन-चार दिन का हैं. वैसे ऋषिकेश गंगा जल का मांग कम है. अधिकारी के अनुसार आर्डर भेज दिया गया है. दो-तीन दिन में गंगा जल का नया पैक आ जायेगा.
यहां भी खुलेंगे
मिली जानकारी के अनुसार डाक विभाग आनेवाले दिनों में मुजफ्फरपुर तथा भागलपुर जोन में भी पोस्ट शॉपी खोलेगी. लेकिन यह पटना जीपीओ पोस्ट शॉपी के सफलता के ऊपर निर्भर करेगा.
कीमत एक नजर में
टी-शर्ट : 500 रुपये
काफी मग : 75 से 100 रुपये
ग्रीन टी (ब्लैक) 50 ग्राम : 105 रुपये
ग्रीन टी : 50 ग्राम 90 रुपये
दिवाल घड़ी : 300 रुपये
लैंप : 400 से 600 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें