22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य होगा विकसित, तभी देश का विकास

पोस्ट मैदान में आयोजित 135 वें सामाजिक अधिकारिता शिविर सह नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का उद्घाटन किया गया़ मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने 986 दिव्यांगों के बीच कृत्रिम उपकरण वितिरत किये़ दानापुर : जब तक राज्य विकसित नहीं होगा, तब तक देश भी विकसित नहीं होगा. बिना भेदभाव […]

पोस्ट मैदान में आयोजित 135 वें सामाजिक अधिकारिता शिविर सह नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का उद्घाटन किया गया़ मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने 986 दिव्यांगों के बीच कृत्रिम उपकरण वितिरत किये़
दानापुर : जब तक राज्य विकसित नहीं होगा, तब तक देश भी विकसित नहीं होगा. बिना भेदभाव किये सभी राज्यों का विकास किया जा रहा है़ उक्त बातें केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने गुरुवार को पोस्ट मैदान में आयोजित 135 वें सामाजिक अधिकारिता शिविर सह नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में पारदर्शिता के साथ विकास किया जा रहा है
और अमल में लाने का प्रयास किया जा रहा है़ केंद्रीय नीति आयोग द्वारा 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत राशि विकास के लिए मुहैया करायी जा रही है़ साथ ही नगर निकाय के विकास के लिए पांच प्रतिशत व दो प्रतिशत पंचायत को विकास करने की राशि मुहैया करायी जा रही है़
छह हजार से अधिक आबादीवाले पंचायतों को तीन साल में केेंद्र सरकार ने प्रत्येक पंचायत को 80-80 लाख रुपये विकास के लिए दिये. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एससी व ओबीसी छात्रावास व आवासीय छात्रावास निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव भेजे तो तीन माह के अंदर स्वीकृत कर दिया जायेगा और भवन निर्माण कराने के लिए तीन करोड़ की राशि मुहैया करायी जायेगी और बाद में छात्रावास में रहनेवाले बच्चों को भोजन व रहने की भी राशि मुहैया कराये जाने की घोषणा की़
दिव्यांगों के लिए देश में नेशनल स्पोर्ट सेंटर खुलेगा : दिव्यांगों के लिए देश में नेशनल स्पोर्ट सेंटर खोला जायेगा़ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सहयोग करती है तो भरपूर सहयोग किया जायेगा़ श्री गेहलोत ने 986 दिव्यांगों के बीच कृत्रिम उपकरण वितरण किये़ केंद्रीय राज्य ग्रामीण विकास मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि राज्य में 27 जिलों में दिव्यांगों पुनर्वास सेंटर में 12 सेंटर संचालित नहीं किये जा रहे है़ं उन्होंने राज्य सरकार के मंत्री से राज्य के 38 जिलों में पुनर्वास की स्थापना करने की बात कही़ उन्होंने कहा कि राज्य के दिव्यांगों को एनएचएफपीसी से लोन नहीं मुहैया करायी जाती है़
उन्होंने श्री गेहलोत से राज्य में आवासीय छात्रावास निर्माण कराने की मांग की़ समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार राजनीति द्वेष को भूल कर राज्य के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करे. इनके अलावा विधायक आशा सिन्हा व विभाग के संयुक्त सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने भी संबोधित किया़
विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, विधान पार्षद संजय मयूख , पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद, पूर्व सांसद विजय सिंह यादव, छावनी पर्षद के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार व वार्ड पार्षद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें