Advertisement
सोन नद घाट से मिला शुभम का कंकाल
पटना/बिक्रम : हत्या कर नदी में फेकी गयी शुभम की लाश सोन नदी घाट से गुरुवार की शाम कंकाल के रूप में बरामद हुई. चेहरा और कमर के ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से कंकाल में तब्दील हो गया था. इसलिए उसके शिनाख्त को लेकर करीब पांच घंटे तक संशय बरकरार था. देर रात जब […]
पटना/बिक्रम : हत्या कर नदी में फेकी गयी शुभम की लाश सोन नदी घाट से गुरुवार की शाम कंकाल के रूप में बरामद हुई. चेहरा और कमर के ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से कंकाल में तब्दील हो गया था. इसलिए उसके शिनाख्त को लेकर करीब पांच घंटे तक संशय बरकरार था.
देर रात जब शुभम के घरवाले रानीतलाब पहुंचे, तो पहनावे से शिनाख्त की गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दरअसल पटना के गर्दनीबाग में रहनेवाले शुभम की पिछले दिनों प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या कर दी गयी थी. मामले का खुलासा हो चुका है. आरोपितों ने बताया था कि हत्या के बाद उसकी लाश को नदी में फेंक दी थी. इस पर पुलिस लाश की तलाश कर रही थी.
वहीं, गुरुवार की देर शाम रानीतलाब थाना क्षेत्र के निसरपुरा सोन नदीघाट से एक लाश मिली. पुलिस ने बताया की निसरपुरा घाट के पास सोन का पानी काम होने से एक लाश गड्डा में देखा गया़ शव सोन नदी से बाहर निकालने पर शव के कमर से ऊपर का भाग पूरी तरह से गला हुआ था. कमर से निचले हिस्से में ब्लू रंग की जींस पैंट और जूता मौजूद था. इसके बाद पुलिस ने शुभम के घरवालों को सूचना दी गयी. देर रात जब पटना से शुभम के घरवाले रानीतलाब पहुंचे, तो शव की शिनाख्त हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement