पटना : पटना-गया रेलखंड पर एक बड़े हादसे की खबर मिल रही है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन पर ओवर हेड तार टूट कर गिर गया है. पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्कपदाधिकारी के मुताबिक घटना मेंतीनलोगों की मौत हो गयी है वहीं 10 यात्री घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना नीमा हॉल्ट के पास घटी है. एहतियात के तौर पर पटना-गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है.
Bihar: Electric wire fell on people who were standing on a train, one dead and five injured: CPRO (East Central Railway) to ANI
— ANI (@ANI) July 14, 2016
40 से ज्यादा यात्रियों के झुलसने की खबर
बताया जा रहा है कि घटना में 40 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गये हैं. जबकि मृतकों की संख्या तीन बतायी जा रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाद में कुछ और लोगों के शव मिल सकते हैं. सभी घायलों को इलाज के लिये पटना लाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन मोरहर नदी के समीप नीमा हॉल्ट के पास पहुंची. लोगों ने मीडिया को बताया कि ओवर हेड का हाइ वोल्टेज वायर टूटने की वजह से यह घटना हुई है.
ट्रेनों की छत पर सवार थे लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दैनिक यात्री रोजाना की तरह ट्रेन की छत पर सवार थे. तार टूटने के बाद तुरंत करेंट का संचार होने लगा और यात्रियों में भगदड़ मच गयी. ट्रेन के रफ्तार में होने की वजह से, पहले तो यात्री कुछ समझ नहीं पाये, बाद में जब देखा तो ओवर हेड वायर गिरा हुआ था. घटना की खबर मिलते ही रेल और आरपीएफ के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये हैं.
घटना के बाद अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया है कि गया पटना मेमू पैसेंजर 63255 अपने निर्धारित समय से पटना जंक्शन से खुली. काफी भीड़ होने की वजह से कई लोग ट्रेन की छत पर सवार हो गये. ट्रेन के रुकने के बाद उतरने की हड़बड़ी में किसी यात्री से ओवरहेड वायर सट गया, जिसके बाद वह टूट गया. उसकी चपेट में आकर लोग झुलस गये. घटना की जांच जारी है.