Advertisement
संविदा पर कर्मियों की बहाली करेगा निगम
पटना : नगर निगम संविदा पर कर्मियों की बहाली करेगा. इसमें अभियंता से लेकर लिपिक पद पर लोगों को रखा जायेगा. इसमें सेवानिवृत्त व अन्य अभ्यर्थियों दोनों तरह के प्रत्याशी रहेंगे. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि निगम मेें तृतीय वर्ग की कर्मियों की भारी कमी है. इससे निगम के काम बाधित हो रहे […]
पटना : नगर निगम संविदा पर कर्मियों की बहाली करेगा. इसमें अभियंता से लेकर लिपिक पद पर लोगों को रखा जायेगा. इसमें सेवानिवृत्त व अन्य अभ्यर्थियों दोनों तरह के प्रत्याशी रहेंगे. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि निगम मेें तृतीय वर्ग की कर्मियों की भारी कमी है. इससे निगम के काम बाधित हो रहे है. इसको लेकर विभागीय स्तर पर लगातार पत्र लिखे गये है. कर्मियों की कमी को पूरी करने के लिये निगम ने एक प्रस्ताव तैयार किया है.
प्रस्ताव निगम की सशक्त स्थायी समिति में रखा जायेगा. समिति के निर्णय के आधार पर निगम आगे की कार्रवाई करेगा. हालांकि, नगर आयुक्त ने किस पद पर कितनी बहाली होगी. इसे स्पष्ट नहीं किया है. नगर निगम व निगम के जलापूर्ति शाखा से लेकर पीआरडीए में तृतीय वर्ग के 90 फीसदी से अधिक पद खाली है. इसमें पीआरडीए के कनीय अभियंता के 105 पद स्वीकृत है, जबकि अभी मात्र चार कनीय अभियंता है. इसके अलावा कई पदों पर कर्मी ही नहीं है. नगर निगम से अन्य शाखाओं में तृतीय वर्ग के कई पद खाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement