Advertisement
भ्रष्टाचार के आगे मंत्री तक बेबस : सुशील मोदी
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भ्रष्टाचार के आगे मंत्री तक बेबस हैं. सत्ता में कम, बैक के लिए नीतीश कुमार ने ऐसी ताकतों से हाथ मिलाया, जिनके लिए अपराध, हिंसा और भ्रष्टाचार कोई गुनाह नहीं है. नतीजा यह कि बिहार में अपराध […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भ्रष्टाचार के आगे मंत्री तक बेबस हैं. सत्ता में कम, बैक के लिए नीतीश कुमार ने ऐसी ताकतों से हाथ मिलाया, जिनके लिए अपराध, हिंसा और भ्रष्टाचार कोई गुनाह नहीं है.
नतीजा यह कि बिहार में अपराध बेलगाम है. भ्रष्टाचार के आगे मंत्री तक बेबस हैं. घूसखोरी कार्यपालिका के निचले स्तर तक सीमित नहीं, बल्कि यह राजनीतिक नेतृत्व तक की आसान पहुंच में है. एक अन्य ट्वीट में कहा है कि नीतीश दावा करते हैं कि शराबबंदी के बाद अपराध घटा, लेकिन आरा और छपरा कचहरी परिसर के बाद सासाराम कोर्ट के करीब हुए बम धमाके ने बता दिया कि अपराधियों का दुस्साहस कितना बढ़ गया है.
नीतीश के मंत्री लगा रहे हैं रिश्वतखोरी का आरोप : डॉ प्रेम विधान सभा में विपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के सदस्य अब रिश्वत लेने का आरोप अधिकारी पर लगाया है. इसका का जबाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दें. डॉ. कुमार ने कहा राज्य के अंदर रिश्वतखोरी के मामले आये दिन आते रहते हैं, जिस से यह साबित होता है कि सूबे के अंदर रिश्वतखोरी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.
डीजल सब्सिडी के नाम पर लूट के फंडे की हुई ईजाद : मंगल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि पिछले साल किसानों के बीच डीजल सब्सिडी का वितरण तो पूरा हुआ नहीं इस साल इस नाम पर पुन: लूट के नये फंडे का इजाद कर लिया गया है .
डॉक्टरों, इंजीनियरों और व्यापारियों को दहशत में रखकर रंगदारी-फिरौती का धंधा करने वाले आपराधिक समूह क्या अब धमाकों से न्यायपालिका को दबाना चाहते हैं. भाजपा नेता ने कहा कि वर्ष 2014 में नीतीश सरकार ने 5 निजी विश्वविद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा था. ढाई साल में एक भी विश्वविद्यालय नहीं खुला. राज्य सरकार विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन नहीं दे रही है.
राज्य के विश्वविद्यालयों में से एक भी देश के टाप 50 शिक्षण संस्थानों में नहीं है. नालंदा में आक्रमणकारियों ने एक प्राचीन विश्वविद्यालय को खंडहर बना दिया था, लेकिन आधुनिक नालंदा के रहने वाले नीतीश कुमार के शासन में बिहार की पूरी शिक्षा ही खंडहर में बदल गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement