Advertisement
जल्द करूंगा अगले कदम की घोषणा : अरुण कुमार
पटना. रालोसपा के हटाये गये प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ अरुण कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को बरखास्त कर उपेंद्र कुशवाहा अपनी सुरक्षा कवच बना रहे हैं.उन्होंने पांच नेताओं की बरखास्तगी आदेश की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा नीति और विचार से कोसों दूर जा चुके हैं. […]
पटना. रालोसपा के हटाये गये प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ अरुण कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को बरखास्त कर उपेंद्र कुशवाहा अपनी सुरक्षा कवच बना रहे हैं.उन्होंने पांच नेताओं की बरखास्तगी आदेश की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा नीति और विचार से कोसों दूर जा चुके हैं. उनमें जरा भी विचार व गैरत होता तो स्थापना काल के साथियों से राय-मशविरा लेते. बरखास्त किये गये शिव कुमार, राजकुमार सिंह, मनोज लाल दास मनु, शंभू कुशवाहा एवं डॉ विजय कुशवाहा का योगदान रालोसपा को मजबूत करने में किसी से भी कम नहीं था.
इनके जैसे ही छोटे साथियों की वजह से ही 40 महीनों में तीन सांसद व दो विधायक की पार्टी की हैसियत हुई.लेकिन, उपेंद्र कुशवाहा के लिए रालोसपा का मतलब महज तीन व्यक्ति ही है. सांसद अरुण कुमार ने कहा कि पार्टी नेताओं की बरखास्तगी से उपेंद्र कुशवाहा बिहार की राजनीति में कमजोर होंगे. उन्होंने कहा कि तीन जुलाई को कार्यकर्ताओं ने जो सवाल खड़े किये, उनसे दूर भागने के लिए ही बरखास्तगी का कदम उठाया गया है.
इसी प्रकार बरखास्त किए गये प्रवक्ता मनोज लाल दास ‘मनु’ ने कहा कि बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन खिसकते देख उपेन्द्र कुशवहा ने राष्ट्रीय महासचिव फजल ईमाम मल्लिक के जाली हस्ताक्षर से उनके समेत पांच नेताओं को बरखास्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement