22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल टाइम में जगनपुरा में नो इंट्री

बच्चों की सुरक्षा. सुबह छह से शाम पांच बजे तक ट्रकों व ट्रैक्टरों की इंट्री पर रोक पटना : जगनपुरा को नो एंट्री जोन घोषित कर दिया गया है. अब स्कूल टाइम में इस इलाके में ट्रकों व ट्रैक्टरों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक […]

बच्चों की सुरक्षा. सुबह छह से शाम पांच बजे तक ट्रकों व ट्रैक्टरों की इंट्री पर रोक
पटना : जगनपुरा को नो एंट्री जोन घोषित कर दिया गया है. अब स्कूल टाइम में इस इलाके में ट्रकों व ट्रैक्टरों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक प्रवेश वर्जित होगा. सोमवार को डॉ डी वाइ पाटिल- पुष्पलता पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में ट्रैफिक एसपी प्राणतोष दास ने स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक की, जिसमें यह निर्णय लिया गया.
ट्रकों व टैक्टरों के प्रवेश से इलाके में अक्सर जाम लगा रहता था, जिससे आठ स्कूलों के नौ हजार से अधिक बच्चे प्रभावित होते थे. जाम अक्सर भीषण रूप ले लेता था, जिस कारण बसें चार से पांच घंटे तक जाम में फंसी रहती थीं. अप्रैल महीने से ही स्थिति में सुधार होता नहीं देख स्कूलों के प्राचार्यों ने शनिवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल से मुलाकात की थी. इसके बाद डीएम ने ट्रैफिक एसपी को बैठक करने के निर्देश दिये थे. इसी के बाद बैठक का आयोजन किया गया था.
ट्रैफिक एसपी ने दी ड्राइवरों को ट्रेनिंग
बैठक के बाद ट्रैफिक एसपी ने खुद स्कूल बसों के ड्राइवरों को ट्रेनिंग दी. उन्होंने ट्रैफिक नियमों से उन्हें रूबरू कराया. साथ ही स्कूल बसों को चलाने के वक्त एेतिहात बरतने की भी बात कही.
उन्होंने सभी बसों पर ट्रैफिक पुलिस और लोकल थानाध्यक्ष के नंबर अंकित करने के निर्देश दिये. बसों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय मानकों को भी पालन करने को कहा गया है. साथ ही सड़क पर निर्माण सामग्री गिराने पर कार्रवाई की भी बात कही गयी है. वहीं, इलाके के सभी स्कूलों ने सड़क को वन वे बनाने का फैसला ट्रैफिक एसपी की अगुवाई में किया. स्कूली वाहन सुबह के समय एंट्री करेंगे, तो छुट्टी के वक्त बच्चों को लेकर जायेंगे. एक समय ही बसों की एंट्री व एक्जिट होगी. सभी स्कूलों ने आने-जाने का समय तय कर लिया है.
रूट के दोनों तरफ लगेंगे बैरियर: जगनपुरा रूट के दोनों एंट्री प्वाइंट यानी बाइपास और चैनपुरा गांव में बैरियर लगाने का काम भी सोमवार को शुरू हो गया. दोनों प्वाइंट पर चेकिंग सिस्टम होगा. ट्रैफिक पुलिस बल वहां तैनात होंगे. साथ ही रूट में पांच पुलिस बल तैनाती की भी योजना बनी है. साथ ही स्कूलों ने मिल कर दस गार्ड भी तैनात करने का फैसला किया है. इन गार्डों को लोकल थाना और ट्रैफिक पुलिस ट्रेनिंग देगी.
नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी
जाम से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा था. बच्चे लेट स्कूल पहुंच रहे थे. अब बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. नियम तोड़नेवालों पर सख्त कार्रवाई होगी. ट्रैफिक पुलिस भी इलाके में नियुक्ति की जायेगी, जो ट्रैफिक को सुगम बनायेंगे.
प्राणतोष दास, ट्रैफिक एसपी
जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस को धन्यवाद
यह परेशानी अप्रैल महीने से थी. बच्चे परेशान थे. पढ़ाई पर असर पड़ रहा था. कई बच्चों ने तो स्कूल के नाम तक कटवा लिये थे. कई स्कूल आना बंद कर दिये थे. परेशानी खत्म न होता देख प्राचार्यों की टीम डीएम से गुहार लगायी थी. कार्रवाई के लिए ट्रैफिक एसपी व डीएम को धन्यवाद.
डॉ सीबी सिंह, निदेशक, डॉ डी वाइ पाटिल स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें