22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीआरएस ने लिया दीघा रेल पुल का जायजा, 110 की स्पीड से दौड़ायी ट्रेन

पटना : मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) आरके करदम ने रविवार को स्पेशल ट्रेन से राजगीर-पटना रेलवे लाइन के साथ-साथ दानापुर-सोनपुर रेलवे लाइन और दीघा रेल पुल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीसीआरएस ने दीघा रेल पुल पर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन को दौड़ाया और सुरक्षा मानकों की जांच […]

पटना : मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) आरके करदम ने रविवार को स्पेशल ट्रेन से राजगीर-पटना रेलवे लाइन के साथ-साथ दानापुर-सोनपुर रेलवे लाइन और दीघा रेल पुल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीसीआरएस ने दीघा रेल पुल पर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन को दौड़ाया और सुरक्षा मानकों की जांच की. इसके साथ ही रेल खंड पर किये गये इलेक्ट्रिफिकेशन कार्यों का भी जायजा लिया. अब दानापुर मंडल को सिर्फ पूर्व क्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त पीके आचार्या की हरी झंडी का इंतजार है. सीसीआर की स्वीकृति मिलने के बाद दानापुर रेल मंडल की ओर से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.
160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन : पटना-राजगीर रेलवे लाइन पर वर्तमान में 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ रही है, लेकिन आनेवाले वर्षों में इस रेलखंड पर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाने की योजना है. इसको लेकर ही सीसीआरएस ने राजगीर रेलवे लाइन पर स्पेशल ट्रेन से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं ट्रेन की गति धीमा किया गया, तो कहीं ट्रेन की रफ्तार 130 से 140 किमी प्रति घंटा किया गया और सुरक्षा मानकों की जांच की. पटना जंकशन पहुंचने पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आरपी मिश्रा ने स्वागत किया.

गौरतलब है कि एक अगस्त से इस रेलवे रूट से पांच ट्रेन चलाया जाना है, जो सोनुपर होने से बरौनी, डिब्रूगढ़ और कामाख्या आदि तक जायेगी. िनरीक्षण के दौरान पूर्व क्षेत्र के सीसीआर पीके आचार्या, पश्चिम क्षेत्र के सीसीआर सुशील चंद्रा, दक्षिण क्षेत्र के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एलएम झा, दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक आरके झा, हाजीपुर के मुख्य ट्रैक इंजीनियर सहित कई मौजूद थे.

बीरेंद्र कुमार, निर्माण के मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार और दानापुर के वरीय मंडल अभियंता(समन्वय) पवन कुमार आदि सीसीआरएस के साथ मौजुद थे.
अधिकारी के इंतजार में 10 मिनट खड़ी रही ट्रेन
सीसीआरएस ने निरीक्षण की शुरुआत राजगीर स्टेशन से शुरू किया और स्पेशल ट्रेन से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए 12:40 बजे पटना जंकशन पहुंचे. जंकशन पर दानापुर रेल मंडल के कुछ अधिकारियों को स्पेशल ट्रेन में सवार होना था. 12:50 बजे सीसीआर की स्पेशल ट्रेन दानापुर की ओर चल पड़ी, तभी देखा गया कि एक अधिकारी अब तक नहीं पहुंचे थे. इस स्थिति में 50 मीटर ट्रेन चल कर रूक गयी. इसके बाद दस मिनट बाद दानापुर के वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) पवन कुमार पहुंचे और स्पेशल ट्रेन में सवार हुए. इसके बाद सीसीआरएस की स्पेशल ट्रेन दानापुर की ओर बढ़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें