23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएमसीएच: मरीजों की हालत बिगड़ी, तो कहा- सीिनयर आयेंगे, तो होगा इलाज महिला और अधेड़ की मौत, हंगामा

पटना सिटी: सर ! मरीज की स्थिति खराब हो रही है, देख लीजिए , सीनियर आयेंगे तभी कुछ हो सकता है, हमसे जो बना है हमने कर दिया. यही टालमटोल की स्थिति में रविवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में महिला व अधेड़ की मौत हो गयी. इसके बाद मरीजों के परिजनों का […]

पटना सिटी: सर ! मरीज की स्थिति खराब हो रही है, देख लीजिए , सीनियर आयेंगे तभी कुछ हो सकता है, हमसे जो बना है हमने कर दिया. यही टालमटोल की स्थिति में रविवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में महिला व अधेड़ की मौत हो गयी. इसके बाद मरीजों के परिजनों का आक्रोश बढ़ गया. आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सकों द्वारा इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया. हालांकि, बाद में अस्पताल के कर्मियों व सुरक्षा प्रहरियों ने समझा -बुझा कर मामले को शांत कराया. इसके बाद परिजन शवों को लेकर चले गये.
पेट में दर्द व बीमारी की शिकायत पर आठ जुलाई को पुनपुन निवासी स्वर्गीय गोपाल सिंह की पत्नी 29 वर्षीया सौम्या सिन्हा को परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल के इमरजेंसी में भरती कराया था. इसी प्रकार खगौल के खलाही गांव निवासी 50 वर्षीय मो तस्लीम को भी डायरिया की शिकायत पर परिजनों ने अस्पताल में भरती कराया था. संयोग की बात यह थी कि दोनों ही मरीज इमरजेंसी में डॉ अमर कुमार की यूनिट में भरती हुए थे.

दोनों मरीज की मौत के बाद साथ रहे परिजनों का आक्रोश बढ़ गया. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों द्वारा हो- हल्ला मचाये जाने के बाद अस्पताल के कर्मियों व सुरक्षा प्रहरियों ने लोगों को समझा -बुझा कर शांत कराया. इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह का कहना है कि वे सोमवार को चिकित्सक से दोनों मरीज की रिपोर्ट लेंगे, संभव है कि बीमारी बढ़ जाने की स्थिति में मौत हुई होगी क्योंकि चिकित्सकों ने दोनों मरीज का उपचार किया है. हालांकि , परिजनों की ओर से किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें