22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहपुर की घटना में सरकार की अक्षमता उजागर : मोदी

पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भोजपुर जिले के शाहपुर थाना के रानीसागर की घटना से एक बार फिर सरकार की अक्षमता उजागर हुई है. पुलिस की मौजूदगी में एक समुदाय विशेष के हजारों लोग दुकानों में लूटपाट, आगजनी व तोड़फोड़ करते रहे और पुलिस मूक […]

पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भोजपुर जिले के शाहपुर थाना के रानीसागर की घटना से एक बार फिर सरकार की अक्षमता उजागर हुई है. पुलिस की मौजूदगी में एक समुदाय विशेष के हजारों लोग दुकानों में लूटपाट, आगजनी व तोड़फोड़ करते रहे और पुलिस मूक दर्शक बनी रही.
बच्चा राय से भी बड़े माफिया को पाल रही है सरकार : डॉ. प्रेम
विपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार बच्चा राय से भी बड़े माफिया को पाल रही है. ऐसे ही घोटाले को निमंत्रण को दे रहा है, चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट. यहां लड़कों के भविष्य के साथ खेला जा रहा है.
और यह कार्य सरकार के संरक्षण में किया जा रहा है.

किसी धर्म विशेष पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी निंदनीय है, मगर जब आरोपित युवक की गिरफ्तारी हो चुकी थी तथा इस मामले को लेकर रानीसागर और आस पास के इलाके में तनाव था तो फिर शरारती तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती क्यों नहीं की गई थी.
घटना के 24 घंटे बाद भी शरारती तत्वों में से एक की भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है. जलायी गई दुकानों की क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा कब दिया जायेगा.
सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में जब गुरुवार को ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था और पुलिस उस युवक से माफी मंगवा चुकी थी तो फिर विरोध में शुक्रवार को एक धर्मस्थान पर हजारों लोगों को एकत्र क्यों होने दिया गया. शनिवार को आरा के बाबू बाजार मुहल्ले में हथियारबंद अपराधियों ने संजय प्रसाद उर्फ मुन्ना साईं नामक स्टेशनरी और कपड़ा व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. इसी दिन पटना के भूतनाथ रोड स्थित सोनल ज्वेलर्स के यहां धावा बोल कर लुटेरों ने करीब पौने दो लाख नगद और तीन लाख के जेवर लूट लिए.
सरकार कानून व्यवस्था की लचर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कारगर कदम उठाये. रानीसागर के उपद्रवियों को अविलम्ब चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही सरकार दो दर्जन से ज्यादा लूटी और जलाई गईं दुकानों के लिए मुआवजा दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें