Advertisement
हेडमास्टरों से मांगी गयी नामांकित छात्रों और छात्राओं की संख्या
पटना. जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से शैक्षणिक सत्र 2016-17 में नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची मांगी गयी है. मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक व किशोरी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की जा रही है. इसके लिए स्कूल हेडमास्टरों को विभाग की ओर से बने प्रपत्र भेज कर छात्र-छात्राओं की सूची की मांग की […]
पटना. जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से शैक्षणिक सत्र 2016-17 में नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची मांगी गयी है. मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक व किशोरी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की जा रही है. इसके लिए स्कूल हेडमास्टरों को विभाग की ओर से बने प्रपत्र भेज कर छात्र-छात्राओं की सूची की मांग की गयी है.
इसके लिए हेडमास्टरों को 11 जुलाई तक सूची भेजने का निर्देंश दिया है. जिन विद्यालय की ओर से समय पर सूची नहीं भेजी जायेगी. उनके हेडमास्टरों पर कार्रवाई की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी एम दास ने बताया कि विभाग द्वारा स्कूलों से छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की जा रही है. इसके लिए स्कूलों से नामांकित छात्रों की सूची मंगायी जा रही है.
मैट्रिक की काॅपियों की स्क्रूटनी शुरू
पटना. बिहार विद्यालय परिक्षा समिति द्वारा मैट्रिक कॉपियों की स्क्रूटनी शुरू हो गयी है. लगभग सभी जिले से स्क्रूटनी के लिए डेढ़ लाख कॉपियाें की जांच की जानी है. इसके लिए जिलों में बनाये गये मूल्यांकन केंद्रों पर 150 परीक्षकों को बुलाया गया है, लेकिन मात्र 22 शिक्षक ही स्क्रूटनी के लिए पहुंचे हैं. इससे स्क्रूटनी का काम धीमी गति से चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement