पटना: लोगों को कोई प्रॉब्लम नहीं हो, इसके लिए निगम प्रशासन की ओर से विभिन्न अंचलों में नागरिक सुविधा केंद्र खोले गये. इन केंद्रों पर यह भी सुविधा दी गयी कि निगम क्षेत्र में रहने वाले मकान मालिक यहां खुद होल्डिंग टैक्स जमा करें. जिन लोगों को होल्डिंग नंबर नहीं मिला है, वैसे लोगों को सेल्फ एसेसमेंट कर टैक्स की राशि जमा करनी थी.
बाद उन्हें संबंधित अंचल कार्यालयों से होल्डिंग नंबर आवंटित कर दिया जायेगा. लेकिन, यहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. इसका खुलासा निगम की ऑडिट रिपोर्ट से हुआ है.
गौरतलब है कि निजी एजेंसी साइबर इंफोडेव द्वारा नागरिक सुविधा केंद्र संचालित किये जाते हैं. इस एजेंसी ने वित्तीय वर्ष 2012-13 में समय-समय पर चारों अंचलों से 123 मकान मालिकों ने स्वकर निर्धारण करा कर टैक्स की राशि जमा करायी. लेकिन, इन्हें एक वर्ष बाद भी होल्डिंग नंबर नहीं मिला है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अंचल कार्यालयों में आवेदनों पर आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी. इसकी वजह से मामला पेंडिंग बना हुआ है और इसी लेट-लतीफी के चलते अन्य मकान मालिक होल्डिंग टैक्स के दायरे में नहीं आता चाहते हैं.