Advertisement
बाल विवाह पर योजनाबद्ध तरीके से करना होगा काम
पटना : सेव द चिल्ड्रेन एवं बिहार हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कुर्जी स्थित नव ज्योति निकेतन में बाल विवाह पर रोक विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व महानिदेशक अभयानंद ने कहा कि बाल-विवाह एक सामाजिक कुरीति है. इसकी रोकथाम में पुलिस थानों की भूमिका जरूरी […]
पटना : सेव द चिल्ड्रेन एवं बिहार हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कुर्जी स्थित नव ज्योति निकेतन में बाल विवाह पर रोक विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में पूर्व महानिदेशक अभयानंद ने कहा कि बाल-विवाह एक सामाजिक कुरीति है. इसकी रोकथाम में पुलिस थानों की भूमिका जरूरी है. ताकि इलाके में होने वाले इस कुप्रथा को समाप्त किया जा सके. सांसद अली अनवर अंसारी ने इसे सामाजिक सहभागिता से दूर करने की बात कहीं.
सेव द चिल्ड्रेन के विपिन कुमार ने ‘एवरी लास्ट चाइल्ड’ के अंतर्गत सेव द चिल्ड्रेन के द्वारा बिहार एवं विश्व में बाल विवाह को रोकने के लिये चलाये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी. यूनिसेफ के बिहार हेड यामिन मजूमदार ने कहा कि बिहार में बाल विवाह में कमी आयी है. यह 60 प्रतिशत से घटकर 40 प्रतिशत हो गयी है. लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर बिहार बाल विवाह में अब भी अधिक है.
बिहार के सात-आठ जिले अभी बाल विवाह औसतन से अधिक वाले हैं, जहां योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है. मौके पर बीभीएचए के निदेशक स्वपन मजूमदार, उदय शंकर शर्मा, ब्रजेश मिश्रा, बिहार राज्य बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष निशा झा समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement