22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सूचना आयोग कर्मचारी को स्पीड पोस्ट से भेजी रिश्वत, पढ़ें

पटना : बिहार में एक कर्मचारी को चिट्ठी के अंदर पांच सौ रुपये रखकर रिश्वत देने का मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक राज्य सूचना आयोग में काम करने वाले एक कर्मचारी को एक व्यक्ति ने डाक से चिठ्ठी के अंदर पांच सौ रुपये का नोट भेजा है. चिट्ठी में लिखी […]

पटना : बिहार में एक कर्मचारी को चिट्ठी के अंदर पांच सौ रुपये रखकर रिश्वत देने का मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक राज्य सूचना आयोग में काम करने वाले एक कर्मचारी को एक व्यक्ति ने डाक से चिठ्ठी के अंदर पांच सौ रुपये का नोट भेजा है. चिट्ठी में लिखी बातों के मुताबिक वह काम करवा देने की अपील करते हुए कहा है कि यह पैसा बच्चों को मिठाई खाने के लिये है. पटना आने पर मुलाकात होगी. डाक विभाग से आई इस चिट्ठी में पांच सौ रूपये के साथ बकायदा पत्र भी है. चिट्ठी के मुताबिक एक आवेदन को स्पीडी ट्रायल में डालने की पैरवी की गयी है. साथ ही पांच सौ रुपये भी भेजे गये हैं. पत्र में सूचना आयोग कार्यालय के क्लर्क का नाम भी लिखा गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्र भेजने वाले का नाम सनोज मिश्रा है जो खगड़िया के गोगरी नगर पंचायत का वार्ड पार्षद है. चिट्ठी के नीचे बकायदा प्रेषक ने अपना नाम और पता भी लिखा है.वहीं दूसरी ओर पत्र मिलने के बाद सूचना विभाग ने सचिवालय थाना में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच करने की अपील की है. वहीं इस मामले में विभाग की ओर से अभी कुछ भी जानकारी नहीं मुहैया करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें