28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश देती है ईद : लालू

फुलवारीशरीफ : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी गुरुवार को ईद की मुबारकबाद देने फुलवारीशरीफ के खानकाह-ए-मुजिबिया और इमारते शरिया गये. वहां उन्होंने सज्जादानशीं हजरत मौलाना आयतुल्लाह कादरी से हुजरे में जाकर मुलाकात की और ईद की मुबारकबाद दी. इसके पूर्व खानकाह पहुंचने पर खानकाह-ए-मुजिबिया के प्रबंधक मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीबी ने उनका स्वागत किया. वे इमारते […]

फुलवारीशरीफ : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी गुरुवार को ईद की मुबारकबाद देने फुलवारीशरीफ के खानकाह-ए-मुजिबिया और इमारते शरिया गये. वहां उन्होंने सज्जादानशीं हजरत मौलाना आयतुल्लाह कादरी से हुजरे में जाकर मुलाकात की और ईद की मुबारकबाद दी. इसके पूर्व खानकाह पहुंचने पर खानकाह-ए-मुजिबिया के प्रबंधक मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीबी ने उनका स्वागत किया.
वे इमारते शरिया भी गये. हारून नगर में राजद विधायक अबू दोजना के घर राजद सुप्रीमो का काफिला पहुंचा. लालू प्रसाद गुरुवार को पटना सिटी के खानकाह में भी ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे. वे खानकाह इमादिया मंगल तालाब पहुंचे और गद्दीनशीं सैयद शाह मिस बाहुल हक एमादी से मिल ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने मीतन घाट में सज्जादानशी आमिर शाहिद ने सूबे की तरक्की के लिए दुआ की. यहां उन्होंने चादरपोशी की. वे खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ पहुंचे.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने भी दी ईद की मुबारकबाद
पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ईद के पाक मौके पर मुसलिम भाइयों से मिल कर उन्हें अमन, चैन और खुशहाली का मुबारकबाद दिया. राजाबाजार के सम्मनपुरा, अशोक राजपथ के सब्जीबाग, सुल्तानगंज और पत्थर की मस्जिद के इलाके में घूम–घूम कर मुसलिम भाइयों से मिले और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी.
इमारते शरिया जाकर अशोक चौधरी ने दी ईद की मुबारकबाद
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री डा़ अशोक चौधरी इमारते शरिया जाकर ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने मुसलमान भाइयों से गले मिल मुबारकबाद दी.
79 अनुमंडलों में एएनएम और 31 जिलों में बनेंगे जीएनएम स्कूल
पटना : मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत लिये गये स्वास्थ्य विभाग से संबंधित निर्णयों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) ने राज्य में एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग स्कूलों के निर्माण को लेकर आवेदन आमंत्रित किया हैं. राज्य के सभी नौ सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग स्कूल, 79 अनुमंडलों में एएनएम स्कूल और 31 जिलों में जीएनएम स्कूलो की स्थापना की जायेगी. साथ ही नर्सिंग हॉस्टल का निर्माण भी किया जाना हैं.
राज्य में निर्मित होनेवाले नौ बीएससी नर्सिंग स्कूलों के निर्माण पर प्रति स्कूल भवन निर्माण का प्राक्कलन 26 करोड़ 49 लाख 76 हजार निर्धारित किया गया है. इसी तरह से जीएनएम स्कूलों के निर्माण पर प्रति जीएनएम स्कूल पर 13 करोड़ 35 लाख 38 हजार की लागत आयेगी. सरकार ने छह करोड़ 30 लाख 72 हजार की लागत से प्रति अनुमंडलों में एएनएम स्कूल के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है.
बीएससी नर्सिंग स्कूल के लिए आठ कॉलेजों में जमीन उपलब्ध हो गयी है जबकि जीएनएम स्कूल के लिए छह जिलों में भूमि उपलब्ध है. एएनएम स्कूल के लिए 30 अनुमंडलों में भूमि उपलब्ध हो गयी है. पारा मेडिकल प्रशिक्षण के लिए निर्मित होनेवाले भवनों के निर्माण पर प्रति भवन के निर्माण पर नौ करोड़ 98 लाख खर्च किये जाने हैं. अभी 21 जिलों में भूमि उपलब्ध हो गयी हैं.
बीएमआइसीएससीएल ने राज्य में निबंधित आर्किटेक्ट कंसल्टेंटों से अभिरुचि के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं. 29 जुलाई तक आवेदन की तिथि निर्धारित है. इधर स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख डॉ आरडी रंजन ने बताया कि समय सीमा पर निर्माण कार्य पूरा होने में दो वर्ष का समय लगेगा. नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें