Advertisement
भागे फिर रहे इंटर टॉपरों की उम्र की होगी जांच
पटना : एसआइटी फरार चल रहे तीन अन्य टॉपरों की उम्र का पता लगायेगी. हाल में रूबी राय के मामले में जब कोर्ट को पता चला कि वह नाबालिग है, तो उसके केस को सामान्य कोर्ट से जुवेनाइल बोर्ड में ट्रांसफर कर दिया गया. साथ ही उसे जेल से रिमांड होम में भेज दिया गया. […]
पटना : एसआइटी फरार चल रहे तीन अन्य टॉपरों की उम्र का पता लगायेगी. हाल में रूबी राय के मामले में जब कोर्ट को पता चला कि वह नाबालिग है, तो उसके केस को सामान्य कोर्ट से जुवेनाइल बोर्ड में ट्रांसफर कर दिया गया. साथ ही उसे जेल से रिमांड होम में भेज दिया गया.
कोर्ट की तरफ से दिये गये इस महत्वपूर्ण फैसले के बाद टॉपर घोटाले में फंसे तीन अन्य छात्रों को भी राहत मिल सकती है. वर्तमान में पुलिस को इनकी उम्र बताने के लिए इनके मैट्रिक का सर्टिफिकेट को एसआइटी या कोर्ट के सामने प्रस्तुत करनेवाला कोई नहीं है. इस कारण से पुलिस को यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि ये तीनों नाबालिग हैं या नहीं. अब एसआइटी इनकी उम्र का पता भी लगायेगी, ताकि रूबी राय वाली गलती अन्य टॉपरों के साथ नहीं हो.
जुवेनाइल साबित होने पर पुलिस इनके साथ अपराधियों की तरह व्यवहार नहीं कर सकती है. न ही इनके घर पर फरार चल रहे अन्य घोटालेबाजों की तरह इश्तेहार चिपकायेगी और न ही इनकी गिरफ्तारी के बाद इन्हें सामान्य कैदियों की तरह जेल में ही रखा जा सकेगा.
इनके मामलों की सुनवाई भी जुवेनाइल बोर्ड में होगी. इस तरह की कई सहूलियतें इन्हें मिल जायेगी, जो नाबालिग दोषियों को दिया जाता है. जुवेनाइल बोर्ड से जुड़े एडवोकेट केडी मिश्रा का कहना है कि अगर फरार चल रहे छात्रों के बारे में यह साबित हो जाता है कि वे नाबालिग हैं, तो उन्हें हर तरह से कानूनी सहायता मिल सकती है. इसके लिए उसके माता-पिता या अन्य कोई अभिभावक भी कोर्ट या जुवेनाइल बोर्ड में उसके मैट्रिक के प्रमाण-पत्र को लेकर उपस्थित होकर यह बता सकते हैं कि वे अभी नाबालिग हैं.
इंटर कला संकाय की पूर्व टॉपर रूबी राय के मामले में न पुलिस ने उसकी उम्र पता करने की जहमत उठायी और न ही उसकी गिरफ्तारी के बाद उसकी तरफ से किसी घरवाले ने ही उसके नाबालिग होने का प्रमाण कोर्ट में पेश किया था. इस कारण उसे दो-तीन तक बेऊर जेल में रहना पड़ा. बाद में उसके नाबालिग होने की बात साबित होने के बाद कोर्ट ने से रिमांड होम में ट्रांसफर करते हुए उसके केस को जुवेनाइल बोर्ड के पास भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement