Advertisement
नीतीश-लालू ने बोर्ड-निगम के पदों को भरने को लेकर की चर्चा
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. यह मुलाकात मुख्यमंत्री के आवास सात, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर हुई. दोनों नेताओं की लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद का अचानक नीतीश कुमार से हुई मुलाकात में बोर्ड -निगम के खाली […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. यह मुलाकात मुख्यमंत्री के आवास सात, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर हुई. दोनों नेताओं की लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद का अचानक नीतीश कुमार से हुई मुलाकात में बोर्ड -निगम के खाली पदों को भरने को लेकर विस्तार से विमर्श किया गया. जदयू की सदस्यता अभियान और राजद के स्थापना दिवस समारोह मनाने का काम पूरा हो चुका है.
अब कार्यकर्ताओं में बोर्ड और निगमों में जगह पाने के लिए नेताओं पर दबाव बढ़ता जा रहा है. लालू प्रसाद ने मंगलवार को पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर भी कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि बोर्ड और निगम में जहां कुछ लोगों को जगह मिलेगा, वहीं शेष बचे लोगों को भी पार्टी सम्मान देगी. राजद के प्रदेश कार्यालय से लेकर लालू प्रसाद के आवास अब तक चार हजार से अधिक बायोडाटा बोर्ड निगम में जगह पाने के लिए सौंपा जा चुका है.
मुख्यमंत्री ने हिंद मजदूर सभा के समर्थन की अपील की
मुख्यमंत्री नीतीश ने पार्टी कार्यकर्ताओं से श्रमिक हितों के लिए हिंद मजदूर सभा के आंदोलन को समर्थन की अपील की है. जदयू ने केंद्र सरकार द्वारा श्रमिक अधिकारों के हनन के प्रयास का कड़े शब्दों में निंदा की है.
हिंद मजदूर सभा को जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आश्वस्त किया कि पार्टी की सभी राज्य इकाइयां मजदूर संगठन के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण के समय काल से लेकर आज तक समाजवादी नेताओं ने हिन्द मजदूर सभा का समर्थन किया है. जदयू की ओर से कहा गया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने घरेलू व बहुराष्ट्रीय पूंजीपतियों के दबाव में सभी प्रमुख श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधन कर रही है.
केंद्र ने 44 केंद्रीय श्रम कानूनों को 4-5 श्रम कानूनों में परिवर्तित करने की एकतरफा घोषणा भी कर चुकी है. सरकार की तमाम श्रमिक विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जदयू ने विभिन्न राजनीतिक दलों से जनसाधारण से जुड़ी तमाम समस्याओं पर शुरू किये जा रहे संघर्ष के समर्थन में एकजुटता का आह्वान किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement