Advertisement
बिहार विवि में शुरू होगी गांधी दर्शनशास्त्र की पढ़ाई
महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में पूरे बिहार में व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा पटना : महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में चंपारण से लेकर पूरे बिहार में व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उद्देश्य महात्मा गांधी के दर्शन को आम लोगों के बीच […]
महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में पूरे बिहार में व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
पटना : महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में चंपारण से लेकर पूरे बिहार में व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उद्देश्य महात्मा गांधी के दर्शन को आम लोगों के बीच ले जाना होगा. इसके लिए अब तक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक और मुख्य सचिव के स्तर पर दो बैठकें हो चुकी है.
अगले साल 10 अप्रैल से शुरू होने वाली शताब्दी वर्ष में बी.आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में गांधी दर्शन शास्त्र की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए विश्वविद्यालय में एक चेयर का गठन किया जायेगा. जो गांधी दर्शन की पढ़ाई के लिए सभी इंतजाम करेगा. इसमें गांधी जी के जीवन से जुड़ी सारी बातों की पढ़ाई होगी.
इससे छात्रों को गांधी जी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने को मिलेगा. बिहार में अब तक सिर्फ तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में गांधी विचार की पढ़ाई हो रही है. मुख्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार शताब्दी वर्ष के मौके पर राज्य के दस चर्चित गांधीवादी को सरकार सम्मानित करेगी. इसके लिए शताब्दी वर्ष शुरू होने के पूर्व चयन का काम पूरा कर लिया जायेगा.
राज्य सरकार ने पर्यटन विभाग को चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के आयोजन के लिए नोडल विभाग बनाया है. इस विभाग को गांधी से संबंधित सारी जानकारी एकत्रित करनी है.
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष की तैयारी में जुटे पर्यटन विभाग के अधिकारी ने बताया कि महात्मा गांधी द्वारा राज्य के जिन जगहों का दौरा किया गया था, वैसे सभी जगहों पर आधारित एक लेजर शो तैयार किया जायेगा. इसमें हर पहलुओं पर ध्यान दिया जायेगा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में खुद सीएम ने पटना स्थित बिहार विद्यापीठ में एक टावर का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने शताब्दी वर्ष के मौके पर स्कूली छात्रों को गांधी से संबंधित जगहों का परिभ्रमण कराने का सुझाव दिया.
गांधी संग्राहलय के सचिव रजी अहमद ने बताया कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी के मौके पर कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया रहा है. उन्होंने कहा कि चंपारण के सभी 25 गांवों में जहां महात्मा गांधी ने दौरा किया था, उन सभी गांवों में पदयात्रा किया जायेगा.
शताब्दी वर्ष के मौके पर चंपारण में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इसमें द़ुनिया के अन्य देशों के गांधीवादियों को शामिल किया जायेगा. राज्य के सभी संग्रहालयों में पड़े महात्मा गांधी और उनसे जुड़े सामग्रियों को डिजिटाइज्ड किया जायेगा. बच्चों को महात्मा गांधी के बारे में जानकारी देने के लिए एनिमेटेड फिल्म का निर्माण का निर्णय लिया गया है. राज्य के सभी एससी-एसटी छात्रावासों में एक सप्ताह तक महात्मा गांधी द्वारा छुआछूत के विरुद्ध किये संघर्ष की जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement