22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय के सभी ऑफिस होंगे कंप्यूटराइज

एनएमसीएच में अब मरीजों का किया जायेगा डिजिटल एक्स-रे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब मरीजों का डिजिटल एक्स-रे होगा. इसके लिए रेडियोलॉजी विभाग में नयी मशीन आ गयी है. इसे लगाने का कार्य आरंभ किया गया है. पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब मरीजों का डिजिटल एक्स-रे होगा. इसके लिए रेडियोलॉजी […]

एनएमसीएच में अब मरीजों का किया जायेगा डिजिटल एक्स-रे
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब मरीजों का डिजिटल एक्स-रे होगा. इसके लिए रेडियोलॉजी विभाग में नयी मशीन आ गयी है. इसे लगाने का कार्य आरंभ किया गया है.
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब मरीजों का डिजिटल एक्स-रे होगा. इसके लिए रेडियोलॉजी विभाग में नयी मशीन आ गयी है. इसे लगाने का कार्य आरंभ किया गया है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो एक सप्ताह के बाद मशीन स्टॉल होने के साथ मरीजों को सुविधा मिलने लगेगी. विभागाध्यक्ष डॉ उमाकांत प्रसाद सिंह की मानें, तो नयी डिजिटल मशीन स्टॉल होने के बाद मरीजों को सुविधा मिलेगी. डिजिटल मशीन से एक घंटे में एक सौ मरीजों का डिजिटल एक्स-रे होगा.
तीन मशीनों से हो रहा एक्स-रे : विभाग में अभी तीन मशीनों से एक्स-रे का कार्य हो रहा है. इनमें दो बड़ी व एक छोटा मशीन है. एक बड़ी मशीन इमरजेंसी में लगी है, जबकि रेडियोलॉजी विभाग में एक बड़ी व छोटा मशीन है. इनसे मरीजों का एक्स-रे किया जा रहा है. हालांकि, नयी मशीन के चालू होने के बाद से मरीजों को सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं विभाग में लगे चार अल्ट्रा साउंड मशीनों से भी मरीजों का अल्ट्रासाउंड हो रहा है.
कौन चलायेगा मशीन : सबसे अहम बात यह है कि विभाग में मरीजों की सुविधा के लिए मशीन लगाने का कार्य तो चल रहा है,लेकिन इसको चलाने के लिए टेक्निशियन की कमी है.
विभागाध्यक्ष की मानें, तो विभाग में महज चार टेक्निशियन है, उन्हीं चारों टेक्निशियन से कार्य कराया जाता है वह भी 24 घंटे. शिफ्ट में स्थिति यह है कि आउटडोर में एक्स-रे कराने आये मरीजों की तादाद जब बढ़ती है, तो एक्स-रे के लिए विभाग के अलावा इमरजेंसी में भी भेजा जाता है ताकि मरीज नहीं लौटें. विभागाध्यक्ष की मानें, तो टेक्निशियन के साथ वार्ड अंटेंड डाटा इंट्री ऑपरेटर की आवश्यकता है, जो कार्य को सुचारु ढंग से चला सकें. उपकरण बढ़ाने के साथ मैन पावर बढ़ाने की जरूरत विभागाध्यक्ष ने बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें