खगौल : सरकार अस्पतालों में चिकित्सकीय व्यवस्था को जहां चुस्त-दुरुस्त बनाने में जुटी हुई है. मंगलवार को लखनी बिगहा पंचायत के मखदुमपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित मॉडल उपस्वास्थ्य केंद्र करीब एक वर्ष से नियमित नहीं खुलता है. इससे ग्रमीणों में आक्रोश व्याप्त है.
ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक आशा सिन्हा से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद श्रीमती सिन्हा ने विभाग के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी. इस संबंध में लखनी बिगहा पंचायत के मुखिया शंकर चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक आरएन वर्मा से लिखित शिकायत की .श्री चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर वार्ड संख्या दस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया, तो देखा केंद्र पर ताला बंद था. केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के नहीं आने से जरूरतमंद समय पर स्वास्थ्य सेवा के लाभ से वंचित हो जा रहे हैं.
विभागीय उदासीनता या प्रशासन की लापरवाही से लखनी बिगहा पंचायत के मखदुमपुर वार्ड संख्या दस स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित मॉडल उपस्वास्थ्य केंद्र करीब एक वर्ष से नियमित नहीं खुलता है .
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस उपस्वास्थ्य केंद्र पर दो एएनएम पदस्थापित हैं, लेकिन दोनों नियमित नहीं आती हैं, जिससे ग्रामीणों को अपना इलाज कराने के लिए निजी अस्पताल जाना पड़ता है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक आरएन वर्मा ने बताया कि मखदुमपुर केंद्र की शिकायत मिली है .मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.