19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा सफारी

नया जोन : नालंदा-राजगीर जू-सफारी के इंटरनेशनल कंसल्टेंट की होगी बहाली पटना : इंटरनेशनल जू-सफारी के निर्माण का सपना बिहार में जल्द ही साकार होगा. वन-पर्यावरण विभाग ने नालंदा-राजगीर के जू-सफारी के अंतरराष्ट्रीय स्तर का जू-सफारी बनाने का निर्णय लिया है. विभाग ने नालंदा-राजगीर जू-सफारी को इंटरनेशनल जू-सफारी बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का कंसल्टेंट […]

नया जोन : नालंदा-राजगीर जू-सफारी के इंटरनेशनल कंसल्टेंट की होगी बहाली
पटना : इंटरनेशनल जू-सफारी के निर्माण का सपना बिहार में जल्द ही साकार होगा. वन-पर्यावरण विभाग ने नालंदा-राजगीर के जू-सफारी के अंतरराष्ट्रीय स्तर का जू-सफारी बनाने का निर्णय लिया है. विभाग ने नालंदा-राजगीर जू-सफारी को इंटरनेशनल जू-सफारी बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का कंसल्टेंट बहाल करने का निर्णय लिया है.
इससे इसका स्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर का बन जायेगा. वन विभाग इंटरनेशनल कंसल्टेंट बहाली के मामले पर 18 अगस्त को अंतिम निर्णय लेगा. नालंदा-राजगीर का जू-सफारी सिर्फ वन्य जीवों से ही लैस नहीं होगा, बल्कि सफारी में वेटनरी अस्पताल और पोस्टमॉर्टम-रूम भी होंगे. जू-सफारी परिसर में ही अधिकारी-कर्मचारियों के रहने के लिए 36 फ्लैट्स भी होंगे. सफारी परिसर का लुत्फ उठाने वालों को टेलिस्कोप भी मुहैया करायी जायेगी. वन-पर्यावरण विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि नालंदा-राजगीर जू-सफारी के विकास में आस-पास का किसी पहाड़ी को कोई नुकसान नहीं किया जायेगा. जू-सफारी के लिए कंसलटेंसी देने में उन्हीं कंपनियों या संस्था को प्राथमिकता मिलेगी, जिसने देशी-विदेशी जू-सफारियों के लिए पांच से 10 वर्षो तक कंसलटेंसी का काम किया है.
एक नजर
ओरिएंटेशन-जोन : 3.31 हेक्टेयर में (जोन में होगा सेमिनार-भवन, बुक स्टॉल और पब्लिक-पार्क)
टाईगर सफारी जोन : 20.5 हेक्टेयर
चिता सफारी जेन: 20.63 हेक्टेयर
शेर सफारी जोन : 20.54 हेक्टेयर
भालू सफारी जोन : 20.60 हेक्टेयर
जल-पशु सफारी जोन :45.62 हेक्ट
पटना : स्पोर्ट्स अकादमी में रेसिडेंसियल कोचिंग की व्यवस्था के अतिरिक्त राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर के आउटडोर एवं इनडोर गेम होंगे. यही नहीं, क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक, साइक्लिंग एवं अन्य खेल सहित इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, बॉलीवाल, ताइक्वांडो, रेसलिंग एवं अन्य खेलों की व्यवस्था की जायेगी. बुधवार को संवाद सभाकक्ष में राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी के संरचना निर्माण से संबंधित मास्टर प्लान
का प्रस्तुतीकरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी के संरचना निर्माण से संबंधित मास्टर प्लान का प्रस्तुतीकरण किया गया. कला-संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए भूमि चिह्नित कर ली गयी है. प्रस्तुतिकरण के दौरान राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में कई दिशा निर्देश भी दिये.
बैठक में कला, संस्कृति मंत्री शिवचन्द्र राम, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव कला, संस्कृति एवं युवा तथा नगर विकास विभाग चैतन्य प्रसाद,प्रधान सचिव भवन अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव वित्त रवि मित्तल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार और मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें