दरभंगा : जिले में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घटना दरभंगा के मनीगाछी प्रखंड के बाजिदपुर थाना इलाके के चकचिंता इलाके की है. बताया जा रहा है कि नाबालिग जब पानी भरने के लिये गयी थी उसी वक्त उसका अपहरण कर लिया गया. नाबालिग 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा है.
छात्रा के परिजनों ने पूर्व मुखिया महेंद्र यादव और उसके एक परिजन कौशलेंद्र यादव पर अपहरण का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि असली मामला पंचायत चुनाव में पूर्व मुखिया के इशारे पर वोट नहीं करने की सजा के रूप में छात्रा का अपहरण किया गया है.
अपहरण के मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. परिजनों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.