पटना : बिहार टॉपर घोटाला मामले में जेल में बंद बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर को बड़ा झटका लगा है. घोटाले में गिरफ्तार हुए लालकेश्वर को अब पटना विश्वविद्यालय ने सस्पेंड कर दिया है. लालकेश्वर के सस्पेंशन पर विश्वविद्यालय के कुलपति वाइसी सिम्हाद्री ने अपनी अनुमति प्रदान कर दी है. बेऊर जेल में बंद लालकेश्वर ने बोर्ड अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पटना विश्वविद्यालय में योगदान देने के लिये कागजात सौंपे थे.
पटना विश्विविद्यालय ने लालकेश्वर के आवेदन को खारिज कर दिया था. बिहार में इंटर टॉपर घोटाले मामले में लालकेश्वर के साथ उनकी पत्नी उषा सिन्हा भी गिरफ्तार हैं. एसआइटी ने दोनों को गिरफ्तार कर बेउर जेल भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर विशेष जांच टीम लालकेश्वर के दामाद की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.