लालू प्रसाद की मौजूदगी में पार्टी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और प्रभुनाथ सिंह ने महागंठबंधन सरकार के कामकाज पर निशाना भी साधा. लालू ने अपने अंदाज में कहा कि लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के दिमाग का चिप खराब हो गया है.
उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र में दो सालों में कोई काम नहीं हुआ. केंद्र सरकार सिर्फ हल्ला करती है, पर जमीन पर कोई कामकाज नहीं हो रहा. उन्होंने जातीय जनगणना के आंकड़े जारी करने की मांग करते हुए कहा कि केंद्र इसके लिए तैयार नहीं होगा, तो वह देशव्यापी आंदोलन करेंगे. इसके लिए वह जल्द ही राज्य और देश का दौरा करनेवाले हैं. समारोह को पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद जय प्रकाश यादव आदि ने भी संबोधित किया.