मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अब दोबारा से झमाझम बारिश के लिए 11 जुलाई तक इंतजार करना पड़ेगा. इसके बाद जब दोबारा से बारिश होगी, उसकी गति इससे भी अधिक होगी. पिछले 24 घंटे की बारिश का आकलन किया जाये, तो सोमवार की रात साढ़े आठ बजे से लेकर मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे तक 56.3 एमएम बारिश हुई है.
Advertisement
फिर यूपी चले बादल, अब 11 के बाद झमाझम
पटना : मॉनसून दोबारा से यूपी की ओर शिफ्ट हो रहा है. बिहार के सीमा क्षेत्रों में ऊपर बना लो प्रेशर मंगलवार की दोपहर से कमजोर होने लगा है. इस कारण से बुधवार को पूरे बिहार में हल्की बारिश होगी. लेकिन, गुरुवार से बारिश की संभावना कम है. बादल छाया रहेगा और हल्की धूप भी […]
पटना : मॉनसून दोबारा से यूपी की ओर शिफ्ट हो रहा है. बिहार के सीमा क्षेत्रों में ऊपर बना लो प्रेशर मंगलवार की दोपहर से कमजोर होने लगा है. इस कारण से बुधवार को पूरे बिहार में हल्की बारिश होगी. लेकिन, गुरुवार से बारिश की संभावना कम है. बादल छाया रहेगा और हल्की धूप भी रहेगी.
मंगलवार को दिन भर होती रही बारिश : मॉनसून ने लोगों को मंगलवार को भी दिन भर भिंगोया. रुक-रुक कर पर दिन भर हल्की बारिश होती रही. बारिश की रफ्तार तेज नहीं थी, लेकिन बाइक से सफर करनेवाले भींग जाये, इतना पानी तो हो ही रहा था. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बुधवार को भी हल्की बारिश होगी, लेकिन उसके बाद बादल रहेंगे, अधिकतम तापमान भी नहीं बढ़ेगा, लेकिन बारिश होने की संभावना बिल्कुल कम होगी. मंगलवार को सुबह से शाम तक 17 एमएम बारिश हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement