Advertisement
राज्य के 21 निजी नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द
पटना : नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया ने राज्य के 21 निजी नर्सिंग स्कूलों का मान्यता को रद्द कर दिया है. इसमें एक जीएनएम स्कूल और 20 एएनएम स्कूल शामिल हैं. इधर मान्यता रद्द होते ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे जिन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गयी है […]
पटना : नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया ने राज्य के 21 निजी नर्सिंग स्कूलों का मान्यता को रद्द कर दिया है. इसमें एक जीएनएम स्कूल और 20 एएनएम स्कूल शामिल हैं. इधर मान्यता रद्द होते ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे जिन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गयी है वहां पर अपने बच्चों का नामांकन नहींकराएं. स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव अनिल कुमार ने कहा कि एनसीआइ द्वारा इन कॉलेजों का निरीक्षण किया गया था.
निरीक्षण के दौरान काउंसिल की टीम ने इन कॉलेजों के शैक्षणिक व्यवस्था को मानकों पर सही नहीं पाया था. ऐसे में सभी स्कूलों में नामांकन पर रोक लगा दी गयी है. जिन संस्थाओं की मान्यता रद्द की गयी है उन निजी नर्सिंग स्कूलों की सूचना विज्ञापन के माध्यम से जारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement