Advertisement
मैम मेरी मदद करें, कपड़े में चींटी डाल करते हैं तंग
पुरुष ड्राइवर के खिलाफ महिला ड्राइवरों ने की हेल्पलाइन में शिकायत पटना : मैम मेरी मदद कीजिए. मैं अॉटो ड्राइवर हूं. मेरी गाड़ी का नंबर BRO1PF है. लाइसेंस नंबर BR-ORO13024 है. एयरपोर्ट में गाड़ी चलाती हूं, पर कुछ सालों से पुरुष ऑटो ड्राइवर मुझे तंग कर रहे हैं. इसका विरोध करने पर मारपीट करते हैं. […]
पुरुष ड्राइवर के खिलाफ महिला ड्राइवरों ने की हेल्पलाइन में शिकायत
पटना : मैम मेरी मदद कीजिए. मैं अॉटो ड्राइवर हूं. मेरी गाड़ी का नंबर BRO1PF है. लाइसेंस नंबर BR-ORO13024 है. एयरपोर्ट में गाड़ी चलाती हूं, पर कुछ सालों से पुरुष ऑटो ड्राइवर मुझे तंग कर रहे हैं.
इसका विरोध करने पर मारपीट करते हैं. यहां तक कि गाड़ी चलाते वक्त चींटी पकड़ कपड़े में डाल देते हैं. इससे मैं तंग आ चुकी हूं. ये शिकायत किसी आम ड्राइवर की नहीं, बल्कि महिला सशक्तीकरण की मिसाल पेश करनेवाली महिला ऑटो ड्राइवर की है, जो पुरुष ड्राइवर के द्वारा प्रताड़ना की शिकार है. इसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन में महिला ड्राइवर ने की है.
महिला हेल्पलाइन ने की जांच
महिला हेल्पलाइन द्वारा ऑटो ड्राइवर की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की गयी. सोमवार को महिला हेल्पलाइन की दो वरीय काउंसेलर साधना सिंह और सरिता सजल जांच के लिए एयरपोर्ट ऑटो स्टैंड पहुंची. वहां पुरुष अॉटो ड्राइवर से महिला ऑटो ड्राइवर द्वारा कीगयी शिकायत के आलोक में पूछताछ की गयी.
पुरुष ड्राइवरों काे बुलाया गया हेल्पलाइन जांच के दौरान महिला हेल्पलाइन
ने पाया कि आठ-दस पुरुष ड्राइवर मिल कर अपना वर्चस्व बनाने के लिए अकेली महिला को तंग करते हैं. वे अक्सर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. जब महिला ड्राइवर इसका विरोध करती हैं, तो उसे तंग करने के लिए गाड़ी तक का हवा निकाल देते हैं. महिला हेल्पलाइन की ओर से सभी नामजद पुरुष ड्राइवर को हेल्पलाइन कार्यालय बुला गया है, ताकि महिला को न्याय मिल सकें. हेल्पलाइन की वरीय काउंसेलर सरिता सजल ने बताया कि अकेली महिला देख अक्सर वहां मौजूद ड्राइवर तंग कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें कार्यालय बुलाया गया है. उनसे स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.
दो वर्ष पहले शिकायत
महिला ऑटो ड्राइवर ने बताया कि वह इसकी शिकायत वर्ष 2014 में तीन नवंबर और वर्तमान वर्ष 28 मार्च को थाने में की थी. बावजूद इसके इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इससे इनका मनोबल बढ़ता रहा. इससे वे लगातार तंग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement