फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के एफसीआइ रोड में सोमवार की देर रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक ट्रक मालिक शंकर राय की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने शंकर राय की छाती के पास तीन गोलियां मारीं. मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें पारस अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने घटनास्थल से 7.8 बोर के दो खोखे, एक जिंदा कारतूस व कारतूस का एक प्लेट बरामद किया है. एसएसपी मनु महराज ने बताया कि प्रथमदृष्टया घटना के पीछे जमीनी विवाद लगता है. पुलिस ने शंकर राय के साथ रहे ट्रकचालक दिलीप कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
शंकर राय उफरपूरा निवासी जयनंदन राय के बेटे थे. उनकी बेटी की आठ जुलाई को ही सगाई होनेवाली थी. वह रात लगभग 10 बजे एफसीआइ रोड में एक झोंपड़ी में बैठ कर अपने चालकों के साथ हिसाब-किताब कर रहे थे.
इस बीच ब्लैक पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और उन्हें को गोली मार दी और फिर हथियार चमकाते हुए फरार हो गये. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ पुलिस मौके पर पहुंची और शंकर राय को पारस अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शंकर राय के ट्रकचालक दिलीप कुमार ने बताया कि शंकर राय के पांच ट्रक एफसीआइ गोदाम से माल ढोते हैं. मैं उनके साथ बैठ कर हिसाब-किताब कर रहा था, तभी अपराधियों ने गोली मार दी. आसपास के लोगों ने बताया की एफसीआइ रोड में शंकर राय का एक प्लाॅट है, जो वर्षों से विवादित रहा है.