35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगाें ने पूरे परिवार काे पुलिस के सामने पीटा

मनेर: थाना क्षेत्र शेरपुर गांव में रविवार को पंचायत चुनाव में पक्ष में वोट नहीं डालने के कारण कुछ दबंग किस्म के लोगों ने पुलिस की माैजूदगी में एक पूरे परिवार के सदस्याें की जम कर पिटाई कर डाली. दबंगों की पिटाई से घायल लोगों ने एनएच 30 को जाम कर दिया और दबंगाे के […]

मनेर: थाना क्षेत्र शेरपुर गांव में रविवार को पंचायत चुनाव में पक्ष में वोट नहीं डालने के कारण कुछ दबंग किस्म के लोगों ने पुलिस की माैजूदगी में एक पूरे परिवार के सदस्याें की जम कर पिटाई कर डाली. दबंगों की पिटाई से घायल लोगों ने एनएच 30 को जाम कर दिया और दबंगाे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे.
साथ ही केस ना लेने व भगाने का आरोप मनेर पुलिस पर लगाया. पीड़ित शेरपुर गांव निवासी मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी व पत्नी आबदा खातून ने बताया कि गांव के मुखिया प्रत्याशी के पति अनिल सिंह रविवार को हमारे पति व बेटा को घर पर बुला कर कहा कि चुनाव में हमारे पक्ष में वोट नहीं डाला है.इसे लेकर गाली -गलौज व मारपीट कर घायल कर दिया.
घायल अवस्था में पति व बेटे मनोहर थाना पहुंचे. लिखित शिकायत की तो पुलिस उन लोगों को भगा दिया, जिसे लेकर हम लोग सड़क को जाम करने लगे. इस दाैरान समझाने पहुंची मनेर पुलिस के सामने ही दोबारा अनिल सिंह व उनके बेटे सहित कई लोग ने खदेड़ -खदेड़ कर हमारे घर के पूरे सदस्यों की जम कर पिटाई की. माैके पर से पुलिस फरार हाे गयी.

धमकी देते हुये अनील सिंह ने कहा कि तुम लोगों को गांव में नहीं रहने देंगे। मारपीट से माे़ गुड्डू, इम्तियाज अंसारी, आबिदा खातून, मुस्तकीम, सफिहा खातून समेत करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, पीड़ित परिवार के लोग दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर एनएच तीस को जाम कर दिया. सड़क के दोनों किनारे पांच किलोमीटर तक बड़े और छोटे वाहनों की लंबी कतार लग रही. शाम सात बजे से दस बजे रात का एनएच तीस चार जाम रहा. इस मामले में दानापुर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया की मारपीट की घटना हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें