22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी-अधूरी नाइट पैट्रोलिंग से रेल एसपी नाराज, कहा-करें पुख्ता इंतजाम

रेल डीएसपी को प्रत्येक 15 दिनों पर करनी है सुरक्षा की समीक्षा पटना : दानापुर मंडल से रात में गुजरनेवाली ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी की जायेगी. रेल एसपी ने इसका निर्देश दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने वरीय अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर रात्रि में गुजरनेवाली एक-एक ट्रेन में जीआरपी व […]

रेल डीएसपी को प्रत्येक 15 दिनों पर करनी है सुरक्षा की समीक्षा
पटना : दानापुर मंडल से रात में गुजरनेवाली ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी की जायेगी. रेल एसपी ने इसका निर्देश दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने वरीय अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर रात्रि में गुजरनेवाली एक-एक ट्रेन में जीआरपी व आरपीएएफ से समन्वय स्थापित कर स्कॉर्ट टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. दरअसल पटना जंकशन व दानापुर स्टेशन से रात में गुजरनेवाली ट्रेनों में स्कॉर्ट टीम की क्या व्यवस्था है, रेल एसपी ने वरीय पुलिस उपाधीक्षक, सभी रेल थाना रेल पुलिस निरीक्षक से प्रतिवेदन की मांग की थी.
अधिकारियों से मिले प्रतिवेदन से जानकारी मिली कि पटना जंकशन से रात में गुजरनेवाली सिर्फ 16 ट्रेनों में ही पैट्रोलिंग की व्यवस्था है. वह भी आधी-अधूरी ही है. वहीं दर्जनों ट्रेनों में स्कॉर्ट की व्यवस्था है ही नहीं. तब रेल एसपी ने अधिकारियों को गश्ती का सख्त निर्देश दिया.
उपलब्ध करना है स्कॉर्ट टीम की संख्या : रेल एसपी ने जंकशन स्थित प्रभारी नियंत्रण कक्ष को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन जीआरपी व आरपीएफ की स्कॉर्ट टीम निकलती है. इसकी सूची तैयार करें और चिह्नित करें कि किन-किन गाड़ियाें में स्कॉर्ट की व्यवस्था नहीं की गयी है. सभी रेल पुलिस निरीक्षकों को आदेश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र से रोजाना निकलनेवाली स्कॉर्ट के साथ-साथ थाने में प्रतिनियुक्त बलों का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराएं. वरीय पुलिस उपाधीक्षक से कहा गया है कि प्रत्येक 15 दिनों में रात्रि में गुजरनेवाली ट्रेनों की सुरक्षा की समीक्षा करें और अगर कहीं सुरक्षा से अनदेखी की जा रही है, तो संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें.
जयनगर-नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस, राजगीर तिलैया पैसेंजर, पटना घाट-दीघा घाट पैसेंजर, आनंद विहार-कोलकाता लालकिला एक्स, जयनगर-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, दिल्ली-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर-कुर्ला एक्सप्रेस, गया-पटना पैसेंजर, पटना-आरा सवारी गाड़ी, मथुरा-पटना एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस, पटना-आरा सवारी गाड़ी, टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-पुणे एक्सप्रेस और हावड़ा-श्रीगंगा नगर तूफान एक्सप्रेस.
रात में गुजरनेवाली ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी, जिसमें कई ट्रेनों में स्कॉर्ट टीम की व्यवस्था नहीं की गयी है. सभी रेल थानाें को निर्देश दिया कि तीन दिनों में व्यवस्था सुनिश्चित कर प्रतिवेदन दें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जायेगी.
जीतेंद्र प्रसाद, रेल एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें