Advertisement
परीक्षा बोर्ड के गठन को लेकर बैठक आज
पटना : राज्य में उच्च शिक्षा परीक्षा बोर्ड के गठन को लेकर नालंदा खुला विश्वविद्यालय में रविवार को बैठक हाेगी. राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी और सभी विवि के कुलपति व प्रति कुलपति मौजूद रहेंगे. नालंदा ओपेन विवि परिसर में आयोजित बैठक में […]
पटना : राज्य में उच्च शिक्षा परीक्षा बोर्ड के गठन को लेकर नालंदा खुला विश्वविद्यालय में रविवार को बैठक हाेगी. राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी और सभी विवि के कुलपति व प्रति कुलपति मौजूद रहेंगे.
नालंदा ओपेन विवि परिसर में आयोजित बैठक में छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक होगी. इसमें उच्च शिक्षा परीक्षा बोर्ड के गठन की आवश्यकता पर विचार किया जायेगा. यह भी चर्चा होगी कि बोर्ड के गठन से क्या-क्या फायदे होंगे और परीक्षा बोर्ड के गठन से क्या दिक्कतें आ सकती हैं. इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राजभवन को दिया जायेगा.
इसी रिपोर्ट के आधार पर राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद बिहार में उच्च शिक्षा परीक्षा बोर्ड का गठन का निर्णय लेंगे. 14 मई को कुलाधिपति की आयोजित बैठक में सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं एक साथ लेने के लिए परीक्षा बोर्ड के गठन पर चर्चा हुई थी. कुलाधिपति ने परीक्षा बोर्ड के गठन से पहले छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों की राय लेने का जिम्मा नालंदा खुला विवि को सौंपा था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement