Advertisement
दानापुर व तुर्की के बीच रो-रो सेवा आज से
पटना : बिहटा व तुर्की के बीच रेलवे की ओर से चलनेवाली रो-रो सेवा अब दानापुर से शुरू हो रही है. रविवार को उद्घाटन के साथ ही दानापुर इसकी शुरुआत हो जायेगी. इसके बाद बिहटा से इसकी बुकिंग बंद कर दी जायेगी. रो-रो सेवा के लाभ लेनेवाले ग्राहकों को दानापुर मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य […]
पटना : बिहटा व तुर्की के बीच रेलवे की ओर से चलनेवाली रो-रो सेवा अब दानापुर से शुरू हो रही है. रविवार को उद्घाटन के साथ ही दानापुर इसकी शुरुआत हो जायेगी. इसके बाद बिहटा से इसकी बुकिंग बंद कर दी जायेगी. रो-रो सेवा के लाभ लेनेवाले ग्राहकों को दानापुर मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधन से संपर्क कर बुकिंग करा सकते हैं. रेलवे के अनुसार ग्राहकों की डिमांड में पर इसे बिहटा की जगह अब दानापुर से शुरू किया जा रहा है. मालूम हो कि बिहटा-तुर्की के बीच रो-रो सेवा की शुरुआत मई माह में हुई थी. तब से लोगों की डिमांड थी कि इसे दानापुर से शुरू किया जाये.
मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि दानापुर से रो-रो सेवा की शुरुआत एक जुलाई से ही होने वाली थी, लेकिन उद्घाटन नहीं किया जा सका. अब रविवार को दानापुर में इसका उद्घाटन किया जायेगा. इस सेवा के माध्यम से ट्रेन से ट्रकों को गंगा पार कराया जाता है.
इससे ट्रकों का काफी समय बच जाता है. उन्होंने बताया कि 15 टन का निर्धारित भाड़ा 3600 रुपये तय किये गये हैं. वहीं इससे अधिक वजन रहने पर प्रति टन 200 रुपये अतिरिक्त भाड़ा देना पड़ेगा. ट्रक के टेयर–वेट के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी के प्रमाणपत्र पर अंकित वजन को आधार बनाया जायेगा. इसके अलावा पांच प्रतिशत डेवलपमेंट सरचार्ज व 10 रुपया प्रति टन के हिसाब से दीघा–ब्रिज सरचार्ज भी देना होगा. ग्राहकों को सेवा कर के रूप में कुल भाड़े का 4.5 प्रतिशत भी देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement