Advertisement
अगलगी में आधा दर्जन मकान जल कर राख
बख्तियारपुर : रवाईच डोम टोली में हुई अगलगी की घटना में आधा दर्जन घर जल कर राख हो गये. आग लगने का कारण गैस का रिसना बताया जाता है. घटना शनिवार के दिन की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ले के कपिल मल्लिक के घर में गैस रिसने के कारण आग ने उसके मकान […]
बख्तियारपुर : रवाईच डोम टोली में हुई अगलगी की घटना में आधा दर्जन घर जल कर राख हो गये. आग लगने का कारण गैस का रिसना बताया जाता है. घटना शनिवार के दिन की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ले के कपिल मल्लिक के घर में गैस रिसने के कारण आग ने उसके मकान को अपनी चपेट में ले लिया तथा देखते – देखते आग पड़ोस के अजय मल्लिक, बच्चू मल्लिक, मुकेश मल्लिक, रवि मल्लिक व प्रमोद मल्लिक घर में लग गयी.
आग लगने की सूचना लोगों ने स्थानीय प्रशासन को दी, पर प्रसाशन के सक्रिय होने व दमकल के पहुंचने के पूर्व ही सभी घर जल कर राख हो गये. अगजनी के इस घटना में सभी घरों में रखे अनाज, कपड़े व फर्नीचर सहित रोजमर्रे की आवश्यक वस्तुएं जल कर राख हो गयीं. इस बीच अग्निपीड़ितों के बीच जहां नगर पंचायत की ओर से पांच–पांच हजार की सहायता राशि प्रदान की गयी, वहीं अंचल कार्यालय द्वारा प्रत्येक पीड़ित परिवार को 9800– 9800 की राशि सहायता स्वरूप दिये जाने की सूचना है
वाहनों की टक्कर में पांच जख्मी
बख्तियारपुर : सालिमपुर थाना क्षेत्र के रामनगर मुसहरी के पास फोर लेन पर दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में पांच लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार पीछे से आ रहे वाहन ने ओवरटेक करने के चक्कर में स्काॅर्पियो में टक्कर मार दी .
टक्कर खाते ही स्काॅर्पियो सड़क के किनारे जा गिरी. नतीजन उस पर सवार लखीसराय के उत्तम कुमार, मोहम्मद वसिम, विजय साव , सिद्धनाथ व अमर गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement