27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड एकेडमिक डायरेक्टर का पद नौ साल से है खाली

पटना : उच्च माध्यमिक और माध्यमिक प्रभाग को मिला कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का गठन 2007 में किया गया. लेकिन इन दोनों प्रभाग के सिस्टम में बदलाव नहीं हो पाया. समिति के गठन के बाद दोनों ही प्रभाग पर नजर रखने और स्कूल और कॉलेज की संबद्धता के लिए एकेडमिक डायरेक्टर का पद सृजित […]

पटना : उच्च माध्यमिक और माध्यमिक प्रभाग को मिला कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का गठन 2007 में किया गया. लेकिन इन दोनों प्रभाग के सिस्टम में बदलाव नहीं हो पाया. समिति के गठन के बाद दोनों ही प्रभाग पर नजर रखने और स्कूल और कॉलेज की संबद्धता के लिए एकेडमिक डायरेक्टर का पद सृजित किया गया था.
2007 से 2009 तक एकेडमिक डायरेक्टर के रूप में रघुवंश कुमार को बनाया गया था, लेकिन दो साल के कार्यकाल के बाद इस पद पर दूसरी नियुक्ति नहीं हो पायी. जानकारी के अनुसार एकेडमिक डायरेक्टर का काम समिति के दोनों ही प्रभाग के बीच सामंजस्य बना कर रखना भी था.
कई पद हैं खाली : समिति कार्यालय के एक होने के बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में एक-एक परीक्षा नियंत्रक और एक-एक उप परीक्षा नियंत्रक को बनाया जाना था. लेकिन इस पद पर अभी तक एक नियुक्ति हुई. दोनों का ही एक पद खाली है. इसके अलावा सहायक और प्रशाखा पदाधिकारी के भी 10 पद खाली पड़े है.
प्रोमोशन को लेकर असंतुष्ट हैं कर्मचारी : उच्च माध्यमिक और माध्यमिक के एक होने के बाद से प्रमाेशन भी कर्मचारियों का नहीं हो पाया है.
कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार समिति कार्यालय में 1995 के बाद प्रमोशन नहीं हुआ है. इससे कर्मचारियों में असंतुष्टि भी है. पिछले 20 सालों से सहायक पद पर कर्मचारी कार्यरत हैं. यह हाल कोई एक नहीं बल्कि कई स्तर के कर्मचारियों की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें