22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सदस्यीय कमेटी बनायेगी भाजपा के प्रत्याशियों की सूची

पटना: राज्य सभा के लिए बिहार भाजपा के प्रत्याशियों की सूची भाजपा की तीन सदस्यीय कमेटी बनायेगी. कमेटी में सुशील मोदी, नंद किशोर यादव और मंगल पांडेय शामिल हैं. भाजपा ने विधान परिषद के लिए छह शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशी तय कर दिये हैं. पटना और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र […]

पटना: राज्य सभा के लिए बिहार भाजपा के प्रत्याशियों की सूची भाजपा की तीन सदस्यीय कमेटी बनायेगी. कमेटी में सुशील मोदी, नंद किशोर यादव और मंगल पांडेय शामिल हैं.

भाजपा ने विधान परिषद के लिए छह शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशी तय कर दिये हैं. पटना और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी का मामला फाइनल नहीं हुआ है. भाजपा कोटे के राज्य सभा प्रत्याशियों पर अंतिम मुहर दिल्ली में 23 को होने वाली केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में लगेगी.

मंगलवार को भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की हुई बैठक में घंटों राज्य सभा और विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों को ले कर मंथन चला. राज्य सभा की दो सीटों के लिए बैठक में 11 नाम सामने आये. 11 नामों में वर्तमान राज्य सभा सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. सीपी ठाकुर, पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह, दिल्ली भाजपा के राष्ट्रीय सह प्रभारी आरके सिन्हा, बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रो. सूरज नंदन कुशवाहा, उत्तर प्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय सह प्रभारी रामेश्वर चौरसिया, मृदुला सिन्हा, अमिताभ सिन्हा, कुमार साहेब, पूर्व सांसद एसएस आहलुवालिया, अर्जुन सहनी और संजय पासवान शामिल हैं. संजय पासवान ने राज्य सभा का अपना नाम प्रस्तावित न करने का अनुरोध किया है. बैठक में बाहर के लोगों को बिहार कोटे से राज्यसभा में भेजने का कई सदस्यों ने विरोध किया.

बैठक में पूर्व नगर विकास मंत्री प्रेम कुमार ने प्रत्याशी चयन में सामाजिक संतुलन बनाये रखने का सुझाव दिया. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्यसभा के लिए सुशील मोदी के नाम का प्रस्ताव तो रखा, किंतु स्वयं सुशील मोदी तैयार नहीं हुए. बैठक में बिहारी बाबू के नाम का प्रस्ताव आने की भी चर्चा थी. चुनाव समिति की बैठक में विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्याशी चयन पर आम सहमति बन गयी. सिर्फ सारण और पटना शिक्षक निर्वाचन सीट को ले कर कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया. पटना स्नातक सीट से वेंकेटेश डब्लू, कोसी स्नातक से वर्तमान विधान पार्षद वीरकेश्वर सिंह, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन से वर्तमान विधान पार्षद नरेंद्र सिंह, तिरहुत स्नातक से राम कुमार सिंह, दरभंगा स्नातक से ब्रम्हदेव सिंह और शिक्षक निर्वाचन सीट से सुरेश प्रसाद रॉय भाजपा के प्रत्याशी होंगे. बैठक में पूर्व मंत्री चंद्र मोहन रॉय, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी और पूर्व विधान परिषद अध्यक्ष पं. ताराकांत झा को छोड़ समिति के शेष सभी सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें