22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलह महीने बाद नीतीश और मांझी की हुई मुलाकात

मांझी ने कहा, पूर्व सीएम भी हूं तो नीतीश के ही कारण पटना. दो साल पहले नीतीश कुमार को भगवान मानने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक रिश्ते इतने तल्ख रहेे कि शुक्रवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की इफ्तार पार्टी में आमने-सामने हुए तो बात दुआ सलाम […]

मांझी ने कहा, पूर्व सीएम भी हूं तो नीतीश के ही कारण
पटना. दो साल पहले नीतीश कुमार को भगवान मानने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक रिश्ते इतने तल्ख रहेे कि शुक्रवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की इफ्तार पार्टी में आमने-सामने हुए तो बात दुआ सलाम से आगे नहीं बढ़ पायी.
3, देशरत्न मार्ग स्थित अपने मंत्री बेटे तेजप्रताप यादव के सरकारी आवास पर लालू प्रसाद ने इफ्तार के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अब उनके राजनीतिक विरोधी जीतन राम मांझी को भी आमंत्रित किया था. शाम साढ़े छह बजे करीब नीतीश कुमार पहुंचे तो कुछ ही देर बाद मांझी भी आ गये. लालू प्रसाद ने उनकी अगवानी की और मांझी को अपने व नीतीश कुमार के बीच खाली कुरसी पर बिठाया. करीब आधे घंटे तक नीतीश और मांझी एक साथ बैठे तो जरूर पर मुख्यमंत्री ने मांझी को कोई खास तवज्जो नहीं दी. सामने कैमरे को देख मांझी अपनी ओर से पहल की तो नीतीश भी थोड़े खुले. इफ्तार भी हुआ और बातचीत भी चलती रही.
दावत खत्म हुई तो नीतीश और मांझी बिना एक दूसरे को दुआ सलाम किये अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठ निकल पड़े. जब नीतीश कुमार से मांझी के साथ मुलाकात और बातचीत संबंधी प्रश्न पूछे गये तो इसे नजरअंदाज करते हुए उन्होंने इतना भर कहा कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हाेते हैं.
दूसरी ओर मांझी का कहना था कि वह आज पूर्व मुख्यमंत्री हैं तो वह भी नीतीश कुमार के कारण ही हैं. इफ्तार पार्टी में पहले मुख्यमंत्री पहुंचे थे. लालू प्रसाद का पूरा परिवार उनके स्वागत को मौजूद था. पत्नी राबड़ी देवी, दोनों मंत्री बेटे, सांसद बेटी मीसा भारती, सांसद राम जेठमलानी भी इस मौके पर उपस्थित थे.
इफ्तार आरंभ ही हुआ था कि मांझी के आने की सूचना मिली. मांझी पहुंचे तो लालू प्रसाद भीड़ संभालने में व्यस्त थे. उनकी नजर मांझी पर पड़ी तो उनका अभिवादन किया और उन्हें नीतीश कुमार के पास ले जाकर बिठा दिया. वीआइपी लेन में इस समय पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी भी मौजूद थे.
नीतीश-मांझी की यह मुलाकात 22 फरवरी, 2015 के बाद हुई जब नीतीश कुमार ने मांझी के इस्तीफे के बाद राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस मौके पर मांझी भी मौजूद थे. इधर,जीतन राम मांझी की ओर से 26 जून को दिये इफ्तार पार्टी में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी शामिल हुए थे.
इसके पूर्व लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को आयोजन स्थल के मुख्य द्वार पर स्वागत किया और कुमार को उन्होंने टोपी पहनायी. मुख्यमंत्री को बिठा लालू प्रसाद भीड़ को अपने अंदाज में नियंत्रण करने निकल पड़े. कुछ ही देर बाद वे पुन: नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी के साथ बैठकर गपशप में मशगुल हो गये.
विभिन्नता में एकता का पर्व है रमजान: नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रमजान विभिन्नता में एकता का पर्व है. यह माह पाक माह है. बड़ा पर्व है. इसका आयोजन रोजेदार भाई के लिए किया जाता है. इस मौके पर हम सबको बधाई देते हैं. लालू प्रसाद ने इसका आयोजन किया है. हम उनको भी बधाई देते हैं. इस मौके पर हम मुसलमान भाइयों समेत सभी को बधाई और शुभकामना देते हैं.
पूर्व सीएम भी हूं तो नीतीश कुमार की वजह से : मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि आज के दिन को राजनीतिक से नहीं देखना चाहिए. आज का दिन सांप्रदायिक सौहार्द का दिन है. वह पूर्व मुख्यमंत्री हैं तो नीतीश कुमार की वजह से हैं.
राजनीति में संभावनाओं की कमी नहीं है. इफ्तार के मौके पर सभी लोग एक दूसरे से मिलते ही हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन एक दूसरे के द्वारा किया जाता है. सबक के आयोजन में सभी लोग शामिल होते हैं. इस राजनीतिक मेलजोल का कोई वजह नहीं खोजा जाना चाहिये.
भाजपा वाला डर से नहीं आया इफ्तार पार्टी में: लालू
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा वाले नेता डर से आज यहां नहीं आये, क्योंकि उन्हें डर है कि यहां आने पर पार्टी से निकाल दिया जायेगा. पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में उन्हेांने कहा कि आज का दिन पवित्र दिन है. हमारे पार्टी के सांसद और जानेमाने अधिवक्ता राम जेठमलानी, हमारे पूराने भाई जीतन राम मांझी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विस अध्यक्ष, अशोक चौधरी और सभी लोग शामिल हुए हैं. ऐसे मौके पर सबको आना चाहिए.
उन्हेांने कहा कि इस मौके पर हम मुसलिम भाइयों और सभी धर्म निरपेक्ष ताकतों को बधाई देते हैं. रमजान की बधाई देते हैं. आज के इफ्तार का दिन अंतिम जुमा है. अलविदा का दिन है. हमलोग अब ईद के दिन मुसलिम भाइयों के घर जायेंगे और सेवई पियेंगे. श्री प्रसाद ने कहा कि यह तेज प्रताप के नये घर का घर भोज भी है.
यह भी थे मौजूद
इफ्तार पार्टी में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, विप के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विस अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पूर्व विस अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम, श्याम रजक, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह, संजय गांधी, शाहिद अली खां, पूर्व सांसद सीताराम यादव, आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर, पूर्व महापौर संतोष मेहता, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, प्रेम गुप्ता समेत राज्य सरकार के लगभग सभी मंत्री, विधायक, सांसद शामिल हुए.
इस मौके पर मगरीब की नमाज अदा की गयी. इमामत जामा मस्जिद के इमाम साहेब ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें