Advertisement
गांधी सेतु के समानांतर पीपा पुल के लिए करें दो साल का इंतजार
पटना : पटना में गांधी सेतु के समानांतर नया पुल बनाने की केंद्र सरकार ने घोषणा तो कर दी, किंतु उसका कोई ठोस प्रस्ताव अब तक पथ निर्माण या पुल निर्माण निगम को नहीं मिला है. वहीं जर्जर गांधी सेतु को ओवरलोडिंग से उबारने के लिए पुल निर्माण निगम ने इसके समानांतर पीपा पुल बनाने […]
पटना : पटना में गांधी सेतु के समानांतर नया पुल बनाने की केंद्र सरकार ने घोषणा तो कर दी, किंतु उसका कोई ठोस प्रस्ताव अब तक पथ निर्माण या पुल निर्माण निगम को नहीं मिला है. वहीं जर्जर गांधी सेतु को ओवरलोडिंग से उबारने के लिए पुल निर्माण निगम ने इसके समानांतर पीपा पुल बनाने की योजना तो बनायी है, किंतु इसके लिए भी लोगों को दो वर्षों का इंतजार करना होगा. यानी लोगों को दो वर्षों तक जर्जर गांधी सेतु पर ही निर्भर रहना होगा.
गांधी सेतु का लोड घटाने के लिए पथ निर्माण और पुल निर्माण निगम ने 84 सेटों वाला इसके समानांतर पीपा पुल बनाने का निर्णय लिया है. पीपा पुल के निर्माण पर पुल निर्माण निगम 30.13 करोड़ रुपये खर्च करेगा. गांधी सेतु के समानांतर पीपा पुल बनाने की विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी है.
पीपा पुल निर्माण की जो प्रक्रिया है, उसमें कम-से-कम दो वर्ष का वक्त लग जायेगा. पुल निर्माण निगम बरसात बाद नवंबर-दिसंबर से पीपा पुल का निर्माण शुरू करेगा. निगम सूत्रों के अनुसार इस वित्तीय वर्ष, यानी मार्च तक पीपा पुल का 25 प्रतिशत काम ही हो पायेगा. यानी गंगा में गाय घाट पीपा पुल का उपयोग लोग अगले वर्ष ही कर पायेंगे.
पीपा पुल के निर्माण मात्र से ही पुल निर्माण निगम मुक्ति नहीं पा लेगा, बल्कि पुल का उसे लगातार पांच वर्षों तक मेंटेनेंस भी करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement