21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Result Scam : लालकेश्वर-उषा व बच्चा के बीच होती थी लंबी बातचीत

पटना : लालकेश्वर-उषा सिन्हा व बच्चा राय के बीच काफी देर-देर तक 80 से अधिक बार बातचीत हुई थी. यह खुलासा उनके मोबाइल के सीडीआर निकालने के बाद हुआ है. सीडीआर ने ही उनके संबंधों का खुलासा किया. बातचीत से पुलिस ने भी यह मान लिया है कि इन लोगों के बीच काफी गहरे संबंध […]

पटना : लालकेश्वर-उषा सिन्हा व बच्चा राय के बीच काफी देर-देर तक 80 से अधिक बार बातचीत हुई थी. यह खुलासा उनके मोबाइल के सीडीआर निकालने के बाद हुआ है. सीडीआर ने ही उनके संबंधों का खुलासा किया. बातचीत से पुलिस ने भी यह मान लिया है कि इन लोगों के बीच काफी गहरे संबंध हैं और यह संबंध परीक्षा से लेकर परीक्षाफल के निकलने तक का है.
सीडीआर में ऐसी भी बात सामने आयी है कि इन लोगों ने कई कॉल में एक घंटे से अधिक समय तक आपस में बातचीत की है. इतनी-इतनी देर बात होने से यह स्पष्ट कर रहा है कि इन लोगों द्वारा सारी सेटिंग फोन पर ही की थी. पुलिस उन लोगों के आपस की बातचीत के सीडीआर को भी साक्ष्य मान रही है.
पुलिस की छापेमारी तेज : लालकेश्वर के दामाद विवेक, टॉपर्स व उनके परिजनों को पकड़ने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. हालांकि इनमें से कोई फिलहाल हाथ नहीं आया है.
सभी के घरों पर केवल बुजुर्ग ही मौजूद है. बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी व जवान मिला कर एसआइटी में 35 लोग हैं. ये चार-पांच की संख्या में अलग-अलग टीमों में बंट कर छापेमारी कर रहे हैं. इसकी मॉनीटरिंग सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा खुद कर रहे हैं. एसआइटी की टीम पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली व उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी कर रही है.
पटना : टॉपर घोटाले की आरोपित रूबी राय की होम साइंस की उत्तर पुस्तिका शुक्रवार को मिल गयी. वह राजेंद्र नगर बालक उच्च विद्यालय मूल्याकंन केंद्र के स्ट्रांग रूम में ही पायी गयी, जहां अन्य छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाएं रखी थीं. अब इस उत्तर पुस्तिका के मूल्याकंन केंद्र पर ही बरामद होने के बाद बिहार बोर्ड के साथ ही एसआइटी भी आश्चर्यचकित है.
इस उत्तरपुस्तिका को एक माह से बिहार बोर्ड व एसआइटी की ओर से खोजा जा रहा था. एसआइटी ने स्ट्रांग रूम को सील कर दिया था और शुक्रवार को जब वह खोला गया, तो उत्तर पुस्तिका वहीं मिली. उसमें रूबी राय को 57 अंक मिले हैं.
खुलेंगे क्षेत्रीय कार्यालय
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से नौ प्रमंडल में समिति का क्षेत्रीय कार्यालय बनाया जायेगा. इसको लेकर समिति की ओर से तैयारी किया जा रहा है. कई सालों से यह प्रोजेक्ट पेंडिंग में था.
लेकिन नये अध्यक्ष आइएएस अानंद किशोर ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है. जल्द ही जिलाें में क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा. क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से छात्रों को हर काम के लिए समिति कार्यालय नहीं आना होगा. छात्रों का काम जिलों में ही हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें