पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरविन्द केजरीवाल के धरने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि स्थिति से निपटना मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर करेगा जहां पुलिस पर उनका नियंत्रण नहीं है. कुमार ने यहां ‘जनता के दरबार’ कार्यक्रम के बाद कहा, ‘‘दिल्ली में विचित्र स्थिति है जहां राज्य का पुलिस पर नियंत्रण नहीं है, जो केंद्र सरकार के पास है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की खास स्थिति में यह मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर करेगा कि किस तरह काम किया जाए और क्या फैसला लिया जाए-केजरीवाल कोई फैसला लेने में सक्षम हैं.’’यह पूछे जाने पर कि वह केजरीवाल के धरने का समर्थन करते हैं या विरोध, नीतीश ने कहा, ‘‘जब केजरीवाल के कार्य पर मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है तो समर्थन या विरोध का सवाल कहां उठता है ?’’