Advertisement
अंतिम दिन 1037 तबादले
पटना : तबादले के महीने जून के अंतिम दिन 1037 सरकारी अधिकारियों का तबादले हुआ. गुरुवार को पूरे दिन सचिवालय के विभिन्न महकमों में कामकाज की जगह तबादले के आदेश ही जारी होते रहे. सबसे अधिक इंजीनियरों को इधर-से-उधर किया गया. ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास, पथ निर्माण और सिंचाई विभाग में कुल 515 कनीय से […]
पटना : तबादले के महीने जून के अंतिम दिन 1037 सरकारी अधिकारियों का तबादले हुआ. गुरुवार को पूरे दिन सचिवालय के विभिन्न महकमों में कामकाज की जगह तबादले के आदेश ही जारी होते रहे.
सबसे अधिक इंजीनियरों को इधर-से-उधर किया गया. ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास, पथ निर्माण और सिंचाई विभाग में कुल 515 कनीय से अधीक्षण अभियंताओं तक का तबादला किया गया है.
कुछ विभागों में भी अधिकारियों को ही इधर से उधर किया गया. मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि तीन साल से एक ही जगह तैनात
अफसरों से कर्मचारी का तबादला किया गया. साथ ही स्वेच्छा से तबादले के लिए दिये आवेदन के आधार पर भी तबादला किया गया है. स्वास्थ्य और ग्रामीण कार्य विभाग में हुए तबादले पर सवाल भी उठे हैं.
ग्रामीण कार्य विभाग में कुछ इंजीनियरों को गृह जिले में ही पोस्टिंग कर दी गयी है. दूसरी ओर ड्रग इंस्पेक्टरों के तबादले में खास जाति के लोगों को तरजीह देने का आरोप है. समाज कल्याण विभाग में करीब पांच दर्जन बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों का तबादला हुआ है.
शिक्षा विभाग ने मधुबनी व सारण के डीइओ के निलंबित होने पर और बांका व औरंगाबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी के रिटायर होने पर वहां के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रभार दिया गया. सरकार ने व्यापक पैमाने पर तबादले पर रोक लगा रखी है. जून में उसी पदाधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला होता है, जिनकी पोस्टिंग एक ही जगह पर तीन साल से अधिक समय से है या फिर व्यक्तिगत कारणों से सरकार को प्रतीत होता है कि तबादला उचित है.
अधिकारी संख्या
अभियंता : 515
सीडीपीओ : 52
डाॅक्टर: 172
डीटीओ : 08
कारा अधीक्षक : 07
सीओ व अन्य : 28
450 को डीएसपी, 380 को इंस्पेक्टर में मिलेगी प्रोन्नति : पुलिस महकमे में जल्द ही बड़े स्तर पर पदाधिकारियों को प्रोन्नति मिलने जा रही है. इसमें सिपाही से लेकर डीएसपी तक के पदाधिकारी शामिल हैं. इसको लेकर डीजीपी पीके ठाकुर की अध्यक्षता में दो बैठकें हो चुकी हैं. इसका प्रस्ताव तैयार करके गृह विभाग को अंतिम अनुमोदन के लिए भेज दिया गया है.
इस पर विभागीय मुहर लगने के बाद प्रोन्नति मिल जायेगी. हालांकि, डीएसपी रैंक में प्रोन्नति के लिए अंतिम अनुमति बीपीएससी स्तर से मिलेगी. वर्तमान में इंस्पेक्टर से डीएसपी स्तर में करीब 450 और दारोगा से इंस्पेक्टर स्तर में 380 पदाधिकारियों को प्रोन्नति मिलने जा रही है. प्रोन्नति मिलने के बाद ही पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर ट्रांसफर की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement