22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के आरोपित को सात साल का सश्रम कारावास व पांच हजार रुपये का जुर्माना

पटना : पटना एडीजे-1 मोहम्मद परवेज आलम ने नाबालिग लड़की से रेप के मामले में सजा सुनायी है. गरुवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए उन्होंने आरोपित चंदन कुमार को सात साल की सश्रम कारावास व पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है. इस मामले में पीरबहोर थाने की पुलिस ने नौ अगस्त, […]

पटना : पटना एडीजे-1 मोहम्मद परवेज आलम ने नाबालिग लड़की से रेप के मामले में सजा सुनायी है. गरुवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए उन्होंने आरोपित चंदन कुमार को सात साल की सश्रम कारावास व पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है. इस मामले में पीरबहोर थाने की पुलिस ने नौ अगस्त, 2014 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था. वहीं समय-समय पर इसकी सुनवाई चल रही थी.
दरअसल पीरबहोर थाना क्षेत्र के नटराज गली में मौजूद एक मकान में जाकर तीन जुलाई, 2014 को चंदन कुमार ने एक नाबालिग लड़की को टॉफी खिलाने के बहाने बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था. वह लड़की को लेकर अपने घर मखनियां गली बीएन कॉलेज के पीछे ले गया.
इसके बाद उसने बाथरूम में लड़की के साथ रेप किया. घटना के बाद लड़की घर आकर बतायी और उसकी मां रीना देवी ने पीरबहाेर थाने में आवेदन दिया था. पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 209/14 के तहत मामला दर्ज किया और 9 अगस्त को चाजशीट दायर कर दिया. इस केस की सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने गुुरुवार को चंदन कुमार को दोषी पाते हुए सात साल की सश्रम कारावास व पांच हजार रुपये जुर्माना भरने की सजा सुनायी है.
उधर झाड़-फूंक के नाम पर महिला को पीटा
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में एम्स के नजदीक हिंदुनी गांव में झाड़-फूंक के नाम पर एक बीमार महिला को जंजीर से महिला की पिटाई की गयी. उसे गंभीर अवस्था में परिजन पहले फुलवारीशरीफ थाना ले गये, फिर इलाज के लिए पीएचसी ले गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राकेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए दरोगा बैरिस्टर पासवान को महिला की पिटाई करनेवाले ओझा को पकड़ने के लिए छापेमारी करने भेजा.
फुलवारीशरीफ थाने में पीड़ित महिला के पति खाजेकलां, पटना सिटी निवासी सियाराम शरण ने बताया कि वह सरकारी कर्मचारी है.
उनकी पत्नी कलावती देवी का रात में बेचैनी होती है और वह अनाप-शनाप बोलती है. कई चिकित्सकों को दिखाने के बाद जब इलाज नहीं हो पा रहा था, तो ओझा- गुनी के चक्कर में वे हिंदुनी आ गये. हिंदुनी नहर पर बलराम पासवान भगत और उसकी पत्नी मिंता देवी झाड़-फूंक करते हैं. गुरुवार को जब वह अपनी पत्नी कलावती को लेकर हिंदुनी पहुंचा, तो बलराम पासवान भगत और पत्नी मिंता देवी ने बांध कर लोहे की जंजीर से पीटना शुरू कर दिया.
कलावती ने जब ओझा से कहा कि उसे चोट लग रही है, तो भी उनलोगों ने नहीं माना. ओझा दंपती की पिटाई से महिला चिल्लाने लगी, तो पति सियाराम शरण ने उसे बचाया और थाने ले गये . एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि महिला की अंधविश्वास में ओझा-गुनी द्वारा पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस टीम को गिरफ्तारी के लिए भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें