Advertisement
मारवाड़ी सम्मेलन दो सौ छात्रों को देगा प्रतिभा सम्मान
पटना : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन अपने समाज के दो सौ मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित करेगा. इसके लिए तीन जुलाई को बिहार चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में प्रतिभा सम्मान समारोह का अायोजन किया गया है. सम्मेलन के प्रादेशिक अध्यक्ष निर्मल कुमार झुनझुनवाला ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सम्मेलन […]
पटना : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन अपने समाज के दो सौ मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित करेगा. इसके लिए तीन जुलाई को बिहार चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में प्रतिभा सम्मान समारोह का अायोजन किया गया है.
सम्मेलन के प्रादेशिक अध्यक्ष निर्मल कुमार झुनझुनवाला ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सम्मेलन पिछले आठ सालों से समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान का आयोजन करता आ रहा है. उन्होंने बताया कि किसी भी बोर्ड से 10वीं तथा 12वीं के फाइनल परीक्षा में 85 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है.
इसके अलावा किसी तकनीकी शिक्षा की प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाता हैं. सम्मेलन के महामंत्री ओम प्रकाश टिबड़ेवाल ने बताया कि अब तक डेढ़ सौ से अधिक आवेदन आ चुके हैं. उम्मीद है कि कल तक दौ सौ से अधिक आवेदन और आ जायेंगे. इस मौके पर सम्मेलन के संयोजक महावीर प्रसाद बिदासरिया, उपाध्यक्ष विनोद तोदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल नोपानी, योगेश तुलस्यान, नवीन टिबड़ेवाल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement