22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC में भी अब एक ही ऑप्शनल विषय

पटना :संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी ) के तर्ज पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षाएं होंगी. बीपीएससी इसकी तैयारी कर रहा है. 60वीं-62वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से पूरा पैटर्न बदल जायेगा. जहां ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे, वहीं पीटी-मेंस दोनों के लिए एक ही बार आवेदन और एक ही बार शुल्क लिया […]

पटना :संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी ) के तर्ज पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षाएं होंगी. बीपीएससी इसकी तैयारी कर रहा है. 60वीं-62वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से पूरा पैटर्न बदल जायेगा. जहां ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे, वहीं पीटी-मेंस दोनों के लिए एक ही बार आवेदन और एक ही बार शुल्क लिया जायेगा. साथ ही आवेदन शुल्क में एक से दो सौ रुपये की बढ़ोतरी की जायेगी. यूपीएससी मेंस की तरह बीपीएससी मेंस में भी अब दो की जगह एक ही ऑप्शनल विषय होगा, िजसके दो पेपर होंगे. इसके अलावा सामान्य अध्ययन के चार पेपर होंगे.

बीपीएससी परीक्षा के नये पैटर्न की मंजूरी के लिए प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा गया है. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद उसे लागू कर दिया जायेगा और 60वीं-62वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जुलाई-अगस्त में विज्ञापन निकाल दिया जायेगा. बीपीएससी ने इसकी तैयारी कर ली है.

इसमें ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. पीटी क्वालिफाइ करनेवाले अभ्यर्थियों से मेंस के लिए अलग से आवेदन नहीं लिये जायेंगे. एक ही आवेदन से चयनित अभ्यर्थी दोनों परीक्षाएं (पीटी-मेंस) दे सकेंगे. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय ही पीटी के लिए पूर्व में निर्धारित राशि से सौ से दो रुपये अधिक लिये जायेंगे. इससे पीटी के रिजल्ट के बाद मेंस के आवेदन लेने में लगनेवाले समय की बचत होगी. बीपीएससी की 60वीं से 62वीं का पीटी इसी साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित होगी.

750 से ज्यादा पदों पर होगी बहाली
60वीं से 62वीं की परीक्षा में 750 से अधिक पदों पर बहाली होगी. इसके लिए कई विभागों से खाली पदों की लिस्ट आ गयी है. कुछ विभागों से रिक्तियां नहीं आयी हैं. इसके लिए बीपीएससी 30 जून की अंतिम तारीख को बढ़ा कर पांच जुलाई करने जा रहा है. आयोग को उम्मीद है कि अगले पांच दिनों में खाली पदों में और इजाफा होगा.
परीक्षा कैलेंडर भी है तैयार
बीपीएससी ने परीक्षा कैलेंडर भी तैयार किया है. परीक्षा के नये पैटर्न को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद बीपीएससी इसे जारी कर देगा. बीपीएससी ने इस परीक्षा कैलेंडर को अगले साल होनेवाले यूपीएससी पीटी व बीपीएससी के समकक्ष होनेवाली परीक्षाओं को ध्यान में रख कर तैयार किया है. इस साल जिस प्रकार बीपीएससी मेंस (आठ से तीस जुलाई) व यूपीएससी पीटी (सात अगस्त) में सात दिनों का अंतर है. यह स्थिति अगले साल नजर नहीं आयेगी.
मार्च, 2017 में पूरी होगी प्रक्रिया
बीपीएससी 56वीं से 59वीं का मेंस आठ से 30 जुलाई तक होगा. दिसंबर तक उसकी कॉपियों की जांच की जायेगी. इसके बाद इंटरव्यू होगा. आयोग के सचिव प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि मार्च, 2017 तक 56वीं से 59वीं की प्रक्रिया पूरी कर लेने का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें