पटना. राज्य सरकार ने कोसी रेंज के डीआइजी चंद्रिका प्रसाद का तबादला कर दिया है. उन्हें मुजफ्फरपुर में बीएमपी का डीआइजी बनाया गया है. पूर्णिया के डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा को कोसी रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
चंद्रिका से रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया था. बाद में पुलिस की जांच में पता चला कि यह पारिवारिक विवाद है. बोधगया बीएमपी-3 के वरीय डीएसपी राजकुमार यादव को इसी स्थान पर एएसपी के पद पर तैनात किया गया है.